फेड कप ने महान टेनिस खिलाड़ी बिली जीन किंग के सम्मान में अपना नाम बदला
लंदन। फेड कप अमेरिका की महान महिला टेनिस खिलाड़ी बिली जीन किंग को सम्मान देने के लिए अपना नाम बदल रहा है और इसे अब इसे 'बिली जीन किंग कप' नाम से जाना जाएगा। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने गुरूवार को कहा कि यह पहला बड़ा वैश्विक टीम टूर्नामेंट होगा जो एक महिला के नाम पर होगा।
बिली जीन किंग ने समानता और सामाजिक न्याय के लिए आजीवन लड़ाई लड़ी, जिसने आने वाली पीढ़ियों के लिए नींव रखी। 76 साल की बिली ने कहा, ''मैं अब भी हैरान हूं।'' उन्होंने कहा, ''यह सचमुच सम्मान की बात है और यह एक जिम्मेदारी भी है। यह शानदार है।''
76 साल की बिली ने 12 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब अपने नाम किए थे, जिसमें से छह विम्बलडन ट्रॉफियां शामिल हैं। उन्होंने कुल 39 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते, जिसमें 16 महिला युगल और 11 मिश्रित युगल शामिल हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर बीली ने सात बार फेड कप जीता है और चार बार अमेरिका की कप्तान रहते हुए। बता दें कि फेड कप महिलाओं का एक बड़ा अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट है। इसकी शुरुआत 1963 में हुई थी। अमेरिका इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। उसने 18 बार यह खिताब जीता है।