दो सेट गंवाने के बाद यूएस चैम्पियन बने थीम
न्यूयॉर्क। आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने 2 सेट गंवाने के बाद पांचवें सेट में अभूतपूर्व टाईब्रेकर में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर यूएस ओपन पुरुष एकल खिताब अपने नाम कर लिया। दो सेट गंवाकर वापसी करने वाले वह 71 साल में पहले खिलाड़ी बन गये हैं। दर्शकों के बिना आर्थर एशे स्टेडियम में हार की कगार पर पहुंचे थीम ने 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 से जीत दर्ज की। यह उनका पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है। जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘आज शरीर पर विश्वास जीत गया। मैं बहुत खुश हूं।’
तीसरे चैम्पियनशिप अंक पर बैकहैंड पर ज्वेरेव का शॉट जैसे ही बाहर गिरा, थीम ने अपना चेहरा हाथों से ढक लिया। इसके बाद ज्वेरेव उनकी तरफ आये और सामाजिक दूरी के इस दौर में उन्हें गले लगा लिया। थीम ने अपना सिर ज्वेरेव के कंधे पर रखा। थीम ने कहा, ‘काश आज दो विजेता घोषित होते। हम दोनों इसके हकदार थे।’ इससे पहले 1949 में टेड श्रोडेर को हराकर पांचो गोंजालेस ने जब खिताब जीता था, तब उन्होंने भी दो सेट गंवाने के बाद वापसी की थी। पांचवें सेट में टाईब्रेकर इससे पहले नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर के बीच 2019 विम्बलडन फाइनल में खेला गया था, जिसमें जोकोविच विजयी रहे थे। थीम इससे पहले तीन ग्रैंडस्लैम फाइनल में हार चुके थे, जिसमें उनका मुकाबला फेडरर या रफेल नडाल से हुआ था।