143 साल में पहली बार तीन मॉम ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में

नई दिल्ली। मॉम सेरेना विलियम्स, स्वेतलाना पिरोनकोवा और विक्टोरिया अजारेंका ने यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच कर टेनिस में नया इतिहास रच दिया। ग्रैंड स्लैम के 143 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब एक साथ तीन मॉम क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं। वहीं ओपन एरा (1968 के बाद) के बाद अभी तक सिर्फ तीन महिलाएं ही मां बनने के बाद ग्रैंड स्लैम खिताब जीत पाई हैं, इनमें किम क्लिस्टर्स, इवोन गुलागोंग और मार्गरेट कोर्ट शामिल हैं।
सेरेना की ऐश स्टेडियम में रिकॉर्ड 100वीं जीत
तीन साल में पहले ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए खेल रही सेरेना ने ग्रीस की मारिया सकारी को 6-3,6-7,6-3 से मात देकर लगातार 12वीं व कुल 17वीं बार फ्लशिंग मीडोज और 53वीं बार ग्रैंड स्लैम के अंतिम आठ में जगह बनाई। छह बार की चैंपियन सेरेना की यह आर्थर ऐश स्टेडियम में रिकॉर्ड 100वीं जीत है। वह महिला और पुरुष दोनों वर्गों में यहां सौवीं जीत दर्ज करने वाली पहली खिलाड़ी हैं। रोजर फेडरर (77 जीत) दूसरे नंबर पर हैं।
अजारेंका पांच साल में पहली बार यहां तक पहुंचीं
वहीं 2017 के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेल रही बुल्गारिया की पिरोनकोवा ने एलिज कार्नेट को 6-4,6-7,6-3 से शिकस्त देकर पहली बार यहां और कुल तीसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 31 वर्षीय विक्टोरिया अजारेंका कैरोलिना मुचोवा को 5-7,6-1,6-4 से हराकर पांच साल में पहली और कुल पांचवीं बार यहां क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं।
पांचवीं बार आमने-सामने होंगी सेरेना-पिरोनकोवा
एकतरफ रिकॉर्ड 23 ग्रैंड स्लैम सहित 73 खिताब जीतने वाली 38 वर्षीय सेरेना तो दूसरी ओर सिर्फ एक डब्ल्यूटीए ट्रॉफी जीतने वाली पिरोनकोवा। बुधवार को दोनों जब पहली बार ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगी तो मुकाबला दिलचस्प होगा। सेरेना और पिरोनकोवा ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं और सभी सेरेना ने जीते हैं। आखिरी बार दोनों 2015 में सिनसिनाटी मास्टर्स में खेली थीं। 17वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम आठ में पहुंची अजारेंका की टक्कर अब एलिस मार्टेंस से होगी, जिन्होंने सोफिया केनिन को 6-3,6-3 से बाहर का सास्ता दिखाया।
थिएम की टक्कर मिनौर से 
पुरुष वर्ग में डोमिनिक थिएम और दानिल मेदवेदेव अंतिम आठ में पहुंच गए। ऑस्ट्रिया के थिएम ने कनाडा के फेलिक्स आगुर अलीसामी को 7-6, 6-1, 6-1 से और रूस के मेदवेदेव ने अमेरिका के फ्रांसिस टिफोउ को 6-4, 6-1, 6-0 से शिकस्त दी। थिएम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के अलेक्स डि मिनौर से होगी जिन्होंने कनाडा के वासेक पोसपिसिल को 7-6,6-3,6-2 से हराया। मेदवेदेव के सामने हमवतन आंद्रेई रूबलेव होंगे, जिन्होंने इटली के माटियो बारेटिनी को 4-6, 6-3, 6-3, 6-3 से पराजित किया।

रिलेटेड पोस्ट्स