ओसाका यूएस ओपन के अंतिम चार में

पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे ज्वेरेव
न्यूयार्क।
महिला वर्ग में पूर्व चैम्पियन नाओमी ओसाका तो पुरुषों में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वरेव यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंच गए। टूर्नामेंट की चौथी सीड जापान की ओसाका ने अमेरिका की गैर वरीयता प्राप्त शेल्बी रोजर्स को सीधे सेट में मात दी। 
विश्व में 93वीं रैकिंग की रोजर्स ने छठी वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा को 7-6 (5), 3-6, 7-6 से हराकर उलटफेर किया था। 22 वर्षीय ओसाका को आर्थर ऐश स्टेडियम में 27 वर्षीय रोजर्स का काम तमाम करने में सिर्फ 1 घंटे 20 मिनट का वक्त लगा। 6-3, 6-4 से यह मैच जीतने वाली विश्व की नंबर नौ खिलाड़ी का सामना अब अंतिम चार में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचीं जेनिफर ब्रैडी से होगा। 
यह पहला मौका था जब नाओमी ओसाका शेल्बी रोजर्स को हराने में कामयाब हो पाई, इससे पहले हुए तीन मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले 2018 की यूएस ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। दूसरी ओर पुरुष वर्ग में एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 27वीं सीड प्राप्त कोएशिया के 27वें वरीय बोर्ना कोरिच को चार सेट में हराया। 
कोरिच ने आस्ट्रेलिया के जोर्डन थामसन को 7-5, 6-1, 6-3 से हराकर पहली बार ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। बीते साल ऑस्ट्रेलिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले 23 वर्षीय ज्वेरेव को पहले सेट में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर अपनी नब्ज पर काबू पाते हुए तीन घंटे 25 मिनट तक चले मैच का फैसला 1-6, 7-6 (7/5), 7-6 (7/1), 6-3 से हुआ।
रविवार को गतविजेता नोवाक जोकोविच की सनसनीखेज विदाई के बाद अब टूर्नामेंट पूरी तरह रोमांचक हो चुका है। यूएस ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले पहले जर्मन खिलाड़ी बने ज्वेरेव को डेनिस शापोवलोव और पाब्लो कारेनो बस्टा में से किसी एक से भिड़ना होगा। कनाडा के 12वें वरीय डेनिस शापोवलोव ने सातवीं वरीयता प्राप्त डेविड गोफिन को 6-7 (0), 6-3, 6-4, 6-3 को हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दूसरी ओर पाब्लो कारेनो बस्टा विश्व के नंबर एक नोवाक जोकोविच को लाइन जज पर गेंद मारने के कारण निष्कासित किए जाने के बाद अंतिम आठ में प्रवेश किया।

रिलेटेड पोस्ट्स