लाइन अंपायर को मारी गेंद, जोकोविच बाहर

मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया

न्यूयार्क। नोवाक जोकोविच को चौथे दौर के मैच के दौरान ‘लाइन अंपायर’ के गले पर गलती से बॉल मारने के कारण यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया। इसके साथ ही उनका 29 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान थम गया और उनका 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। आर्थर ऐस स्टेडियम में चल रहे मैच में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और खिताब के प्रबल दावेदार जोकोविच उस समय पाब्लो कारेनो बस्टा से पहले सेट में 6-5 से पीछे चल रहे थे, जब उन्होंने गुस्से में बेसलाइन से अपने पीछे गेंद मारी। गेंद सीधे महिला लाइन अंपायर की गर्दन पर लगी, जो उस समय घुटने मोड़कर खड़ी थीं। इसके बाद चेयर अंपायर ऑरिली टूरटे, टूर्नामेंट रेफरी सोरेन फ्रीमेल और ग्रैंडस्लैम पर्यवेक्षक आंद्रियास इगली के बीच 10 मिनट तक चली चर्चा के दौरान जोकोविच को माफी मांगते हुए देखा गया।

मैच के बारे में फैसला करने वाले फ्रीमेल ने कहा, ‘हम सहमत थे कि उसने जानबूझकर ऐसा नहीं किया, लेकिन यह साफ था कि उसने लाइन अंपायर पर गेंद मारी।’ जोकोविच ने बाद में माफीनामा जारी कर कहा, ‘मैं वास्तव में बेहद दुखी हूं। मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। यह गलत था। जहां तक अयोग्य ठहराये जाने की बात है तो मुझे इस सबक का उपयोग एक खिलाड़ी और इंसान के रूप में खुद को बेहतर बनाने के लिये करना होगा। मैं यूएस ओपन टूर्नामेंट और मेरे व्यवहार से जुड़े हर व्यक्ति से माफी मांगता हूं।’ वहीं, अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) ने कहा कि जोकोविच ने टूर्नामेंट से मिले रैंकिंग अंक और 250,000 डॉलर की पुरस्कार राशि नहीं दी जाएगी।

रिलेटेड पोस्ट्स