...तो मेसी को खरीदने के लिए चुकाने होंगे 6138 करोड़

मेसी का बार्सिलोना के साथ 2021 तक का करार है
नई दिल्ली। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने बार्सिलोना को छोड़ने का मन बना लिया है। इस बारे में उन्होंने क्लब को बता भी दिया है। मैनचेस्टर सिटी और पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने मेसी में रुचि दिखाई है। हालांकि यह सब इतना आसान नहीं होगा। मेसी का बार्सिलोना के साथ 2021 तक का करार है। इस हिसाब से उन्हें खरीदने के लिए किसी भी क्लब को बार्सिलोना को करीब 6138 करोड़ रुपये (700 मिलियन यूरो) बतौर ट्रांसफर फीस चुकानी होगी।
हालांकि मेसी का कहना है कि वह एक फ्री एजेंट हैं और क्लब छोड़ने का फैसला कर सकते हैं। ऐसा उन्होंने 2017 में करार करते समय किया था। इसके अनुसार मेसी हर सत्र के अंत में जून के पहले दस दिन में नोटिस देकर यह बता सकते हैं कि वह क्लब में रहना चाहते हैं या नहीं। पर इस बार ऐसा नहीं हुआ। क्लब का कहना है कि इस अवधि में मेसी ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी। इसका मतलब अब वह एक और साल के लिए क्लब से जुड़ गए हैं।
33 वर्षीय मेसी का कहना है कि कोरोना के कारण इस बार सत्र अगस्त तक चला। उनका मानना है उनके पास अब भी बिना किसी रकम के बार्सिलोना को छोड़ने का अधिकार है। क्लब उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकता। बशर्ते वह क्लब को सूचित करें और ऐसा उन्होंने मंगलवार को कर दिया। अगर विवाद बढ़ता है तो मामला फीफा तक पहुंच जाएगा।       
13 साल की उम्र जुडे़ थे
मेसी ने 2000 में 13 साल की उम्र में बार्सिलोना से करार किया था। तब वह एक पेपर नैपकिन पर हस्ताक्षर कर क्लब से जुडे़। वह 20 साल तक क्लब के स्टार खिलाड़ी बने रहे। उन्होंने इस दौरान 731 मैच खेले और 634 गोल दागे। इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने क्लब के लिए 34 ट्रॉफियां जीती। इसमें 10 ला लिगा और चार चैंपियंस लीग खिताब शामिल हैं।  
444 रिकॉर्ड गोल ला लिगा में दागे हैं। 40 या उससे अधिक गोल लगातार दस सत्र में दागने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी। 06 रिकॉर्ड बैलोन डिओर और इतनी ही बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र फुटबॉलर। 79 सर्वाधिक गोल एक कैलेंडर वर्ष (2012) में सभी क्लब प्रतियोगिताओं में दागने का रिकॉर्ड। 115 गोल चैंपियंस लीग में दागे हैं जोकि एक क्लब की ओर से लीग में किसी खिलाड़ी के सर्वाधिक गोल हैं। 
बार्सिलोना क्लब के तकनीकी निदेशक ने कहा,'हम फुटबॉल के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के साथ मिलकर भविष्य के लिए टीम तैयार कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि वह टीम में बने रहें। हमें उनके प्रति सम्मान दिखाना होगा, क्योंकि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। बार्सिलोना और मेसी के बीच विवाद कभी नहीं हो सकता क्योंकि दोनों में से कोई ऐसा नहीं चाहता।’
रिलेटेड पोस्ट्स