अंतरराष्ट्रीय,
सेरेना ने टॉप सीड ओपन में बड़ी बहन वीनस को हराया
कोरोना महामारी के दौरान छह महीने बाद कोर्ट पर वापसी करने वाली सेरेना विलियम्स ने अपने फॉर्म को बरकरार रखा है। उन्होंने गुरुवार को डब्ल्यूटीए टॉप सीड ओपन के दूसरे राउंड में बड़ी बहन वीनस विलियम्स को 3-6, 6-3, 6-4 से हरा दिया। दोनों के बीच हुए 31 मुकाबलों में यह सेरेना की 19वीं जीत है।