अंतरराष्ट्रीय,
आयोजकों का दावा, 2021 में होगा ओलम्पिक
टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों को पूरी उम्मीद है कि कोरोना के कारण टल चुके ओलंपिक खेलों का अगले साल आयोजन होगा। आयोजकों की तरफ से यह बयान इसलिए आया है, क्योंकि हाल में जापान में कराये गये एक सर्वे के अनुसार 77 प्रतिशत लोगों का मानना है कि अगले साल इन खेलों का आयोजन नहीं हो पाएगा। टोक्यो ओलंपिक के प्रवक्ता मासा ताकाया ने कहा कि जिस तरह से सर्वे कराये जाते हैं, उससे बहुत अलग तरह के संदेश मिल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि टोक्यो की एकमात्र योजना खेलों को 23 जुलाई 2021 में शुरू करने की है। गौर हो कि पिछले महीने जापानी न्यूज एजेंसी क्योदो और एक टीवी चैनल के सर्वे में पाया गया था कि 51.7 प्रतिशत प्रतिभागियों को नहीं लगता कि अगले साल खेलों का आयोजन होना चाहिए।