अंतरराष्ट्रीय,
कोलंबियाई साइकिलिस्ट पैंटानो पर 4 साल का डोपिंग प्रतिबंध
पेरिस। कोलंबिया के साइकिलिस्ट जार्लिनसन पैंटानो को पिछले साल डोपिंग में पकड़े जाने के कारण विश्व साइकिलिंग महासंघ ने चार साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया है। पैंटानों ने 2016 टूर डि फ्रांस के एक चरण में जीत दर्ज की थी। वह फरवरी 2019 में प्रतियोगिता से इतर हुए डोप परीक्षण में नाकाम रहे थे। ट्रैक सागाफ्रेडो के राइडर को अप्रैल 2019 में अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद पिछले साल जून में उसने संन्यास की घोषणा कर दी थी।