रोनाल्डो की 10 हफ्ते बाद अभ्यास केंद्र में वापसी

मिलान। करिश्माई फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 10 सप्ताह के अंतराल के बाद इटली के सिरि ए क्लब जुवेंटस के अभ्यास केंद्र पहुंचे। पांच बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रहे इस खिलाड़ी की यहां पहुंचने के बाद चिकित्सा जांच हुई। कोरोना महामारी के कारण पुर्तगाल स्थित अपने घर से टीम के गृह-शहर तूरिन पहुंने के बाद वह दो सप्ताह तक पृथकवास में रहे। रोनाल्डो ने लीग में अपना पिछला मुकाबला 8 मार्च को खेला था। इस मैच में उनके गोल की मदद से टीम ने इंटर मिलान को 2-0 से हराया था। इटली में कोरोना वायरस महामारी की खराब स्थिति के कारण इस मैच के बाद सिरि ए को स्थगित कर दिया गया था। लीग को उम्मीद है कि वे 13 जून से प्रतियोगिता को फिर से शुरू कर पाएंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स