अंतरराष्ट्रीय,
नडाल को 2020 में टेनिस वापसी की उम्मीद नहीं
मैड्रिड, (एपी)। दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी रफेल नडाल ने कहा है कि उन्हें विकल्प दिया जाये तो वह इस सत्र को पूरा रद्द कर देंगे ताकि 2021 में टेनिस बेहतर तरीके से शुरू हो सके। अब तक 19 ग्रैंड स्लैम जीत चुके 33 वर्ष के नडाल ने कहा कि उन्हें इस साल टेनिस बहाली की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते अब यह संभव नहीं लग रहा।
उन्होंने स्थानीय मीडिया को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘मैं अगले साल के लिये तैयार रहना चाहता हूं। मुझे इस सत्र के बाकी टूर्नामेंटों की बजाय अगले साल के आस्ट्रेलियाई ओपन की चिंता है। यह साल तो समझो चला ही गया। अगले साल के लिये उम्मीद कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं झूठ नहीं बोलना चाहता लेकिन लग रहा है कि हमारे कैरियर का एक साल चला गया।