अंतरराष्ट्रीय,
कोरोना ने फुटबाल क्लब को बनाया दिवालिया
स्लोवाकिया : 7 बार के स्लोवाकियन फुटबॉल लीग चैंपियन एमएसके ज़िलिना का खाली पड़ा मैदान। क्लब ने कोरोनो वायरस के कारण खुद को दिवालिया घोषित करने की तैयारी कर ली है। वित्तीय परेशानियों के परिणामस्वरूप क्लब ने उन 17 खिलाड़ियों के अनुबंधों को समाप्त कर दिया है जिन्होंने वेतन कटौती की शर्तों को अस्वीकार कर दिया था। उन 17 खिलाड़ियों की तनख्वाह सबसे अधिक थी। कखिलाड़ियों ने कहा कि जो प्रस्ताव रखा गया था उसमें सैलरी को 80 प्रतिशत तक कम करना शामिल था, जो बहुत अधिक था।