वायरस के खौफ के बावजूद जापान में ओलंपिक मशाल देखने उमड़े लोग

कोरोना वायरस महामारी को लेकर दहशत के बावजूद उत्तर पूर्वी जापान में ओलंपिक मशाल को देखने के लिये हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे। ओलंपिक मशाल शुक्रवार को जापान पहुंची थी और उसका सादे समारोह में स्वागत किया था। टोक्यो ओलंपिक 2020 पर वैसे विश्व भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण खतरा मंडरा रहा है और इन्हें स्थगित करने की मांग उठ रही है। सेंडाई के मियागी स्टेडियम में ओलंपिक मशाल को प्रदर्शित किया गया था और शनिवार को 50 हजार से भी अधिक लोग इसे देखने के लिये पहुंचे। स्थानीय मीडिया के अनुसार कुछ लोग 500 मीटर लंबी कतार में घंटों तक खड़े रहे। इनमें से अधिकतर ने मास्क पहन रखे थे और उन्होंने अग्निकुंड के साथ अपनी तसवीरें भी उतारी। एक 70 वर्षीय महिला ने स्थानीय प्रसारक एनएचके से कहा, ‘मैं ओलंपिक मशाल देखने के लिये 3 घंटे तक कतार में खड़ी रही।’

इस दौरान रेलवे स्टेशन पर मास्क पहने लोगों को उसका फोटो लेते देखा गया। -एएफपी

वहीं, पेरिस से प्राप्त समाचार के अनुसार अमेरिका के प्रभावशाली ट्रैक एवं फील्ड महासंघ ने भी ओलंपिक खेलों को स्थगित करने का आग्रह किया है जिससे अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) पर टोक्यो 2020 को टालने का दबाव बढ़ गया है। अमेरिका का ट्रैक एवं फील्ड महासंघ (यूएसएटीएफ) उन प्रभावशाली खेल महासंघों में शामिल हो गया है जिसने खेलों को स्थगित करने के लिये कहा है। महासंघ के अध्यक्ष मैक्स सीगल ने अपने पत्र में ‘सम्मानपूर्वक आग्रह’ किया है कि अमेरिकी ओलंपिक और परालंपिक समिति (यूएसओपीसी) को टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों को स्थगित करने की वकालत करनी चाहिए। यूएसओपीसी ने कहा था कि 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होने वाले खेलों को स्थगित करने का फैसला अभी जल्दबाजी होगा। आईओसी के प्रमुख थामस बाक भी पहले इसी तरह का बयान दे चुके हैं। सीगल ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘हर किसी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देना सही और जिम्मेदारी भरा कदम होगा। इस मुश्किल परिस्थिति से पड़ने वाले प्रभाव को पहचानना जो हमारे खिलाड़ियों और ओलंपिक की उनकी तैयारियों पर पड़ रहा है।’
खिलाड़ियों के वैश्विक समूह ने की ओलंपिक स्थगित करने की अपील
ओलंपिक में भाग लेने वाले संभावित खिलाड़ियों के समूह ‘ग्लोबल एथलीट’ ने कोरोना वायरस महामारी के नियंत्रण में आने तक तोक्यो ओलंपिक खेलों को स्थगित करने की अपील की है। ग्लोबल एथलीट ने रविवार को कहा, ‘जबकि विश्व कोविड-19 वायरस को फैलने से रोकने के लिये एकजुट है तब आईओसी को भी ऐसा रवैया अपनाना चाहिए।’ ओलंपिक के संभावित खिलाड़ियों की यह एकजुटता उन खिलाड़ियों का समर्थन है जिन्होंने 24 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों के प्रति अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के वर्तमान रवैये के खिलाफ आवाज उठायी थी। आईओसी अभी विश्व स्वास्थ्य संगठन से सलाह ले रही है और वह अपने इस रवैये पर अडिग है कि कोई कड़ा फैसला करना अभी जल्दबाजी होगा।’

रिलेटेड पोस्ट्स