अमेरिकी टेनिस स्टार एबिगेल स्पीयर्स ड्रग्स टेस्ट में फेल
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल चैंपियन अमेरिका के एबिगेल स्पीयर्स को ड्रग्स टेस्ट में विफल होने के बाद 22 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने बृहस्पतिवार को इस बात की घोषणा करते हुए स्पीयर्स पर यह प्रतिबंध लगाया। 38 साल की स्पीयर्स को न्यूयॉर्क में 2019 यूएस ओपन में प्रतिबंधित पदार्थ प्रिस्टोन और टेस्टोस्टेरोन के सेवन का दोषी पाया गया।
ITF के एक बयान में कहा गया है कि स्पीयर्स ने प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन की बात स्वीकार कर ली है और इसके इस्तेमाल पर स्पष्टीकरण भी दिया है। उनका प्रतिबंध 7 नवंबर, 2019 से लागू होगा और 6 सितंबर, 2021 को समाप्त होगा। स्पीयर्स ने 2017 में कोलम्बिया के जुआन सेबेस्टियन कबाल के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिश्रित युगल खिताब जीतने के साथ ही अपने करियर में 21 युगल खिताब भी जीते हैं।