क्रिकेट,
धोनी बनने का प्रयास न करें पंत : गिलक्रिस्ट
विकेट के पीछे लचर प्रदर्शन और डीआरएस के मामले में कई बार नाकाम रहे भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं लेकिन दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने उनका बचाव करते हुए कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी का जगह लेने के बारे में सोचना भी बहुत बड़ी बात है। टूरिज्म वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के कार्यक्रम में पहुंचे गिलक्रिस्ट से जब धोनी की जगह लेने वाले पंत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय प्रशंसकों और पत्रकारों को सुझाव देना चाहूंगा कि महेन्द्र सिंह धोनी से किसी की तुलना करने के बारे में भी न सोचें। क्योंकि आप जितना अधिक ऐसा करेंगे दूसरा खिलाड़ी उतने ही दबाव में आयेगा। ऋषभ को भी मेरी यही सलाह होगी कि वह धोनी से सीख जरूर लें लेकिन धोनी बनने की कोशिश न करें।’