क्रिकेट,
टी20 विश्वकप के लिए सही संयोजन हमारी प्राथमिकता : राठौड़
बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने शुक्रवार को कहा कि टी20 विश्व कप 2020 से पहले अधिक फेरबदल किए बिना मुख्य खिलाड़ियों का सही संयोजन तैयार करना भारत की प्राथमिकता होगी। भारत रविवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ की शुरुआत करेगा। सीरीज़ में भारत का लक्ष्य शिवम दुबे और संजू सैमसन जैसे युवाओं को परखने का होगा। राठौड़ ने कहा कि प्रयोग किए जा सकते हैं लेकिन वह लगातार बदलाव करने के पक्ष में नहीं हैं। राठौड़ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘आपको अधिक बदलाव से भी बचना होगा। लेकिन एक बड़ा टूर्नामेंट आ रहा है इसलिए हमें पता होना चाहिए कि टीम के मुख्य खिलाड़ी कौन हैं और इन्हें खिलाड़ियों को बरकरार रखने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा, ‘साथ ही उन नये खिलाड़ियों को भी आजमाया जाए जो सामने आ रहे हैं।