लिमिटेड ओवर में कप्तान बनाए जाने को लेकर रोहित ने दिया ये जवाब
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम की कमान संभाल रहे हैं। इस सीरीज से विराट कोहली को आराम दिया गया है। रोहित से जब पूछा गया कि कप्तानी को लेकर वो क्या सोचते हैं, तो उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि उन्हें इस बात की कोई फिक्र नहीं है कि उन्हें लिमिटेड ओवर फॉरमैट में टीम इंडिया की कमान स्थाई रूप से सौंपी जाएगी या नहीं।
विराट कोहली को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। हाल में ये बहस भी चल रही थी कि भारत को अलग फॉरमैट में अलग कप्तान रखने के बारे में सोचना चाहिए। विराट टेस्ट कप्तान बने रहें, जबकि लिमिटेड ओवर फॉरमैट की कप्तानी रोहित को सौंप दी जानी चाहिए। मुंबई के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने हालांकि इस बहस में पड़ने से इनकार कर दिया और कहा कि वो परिस्थितियों की मांग के हिसाब से जरूरत पड़ने पर कप्तानी करने में खुश हैं।
रोहित ने कहा, 'ये (कप्तानी संबंधित फैसले) चीजें हमारे हाथ में नहीं है। चाहे आप एक मैच में कप्तान हों या फिर 100 मैच में, यह सम्मान की बात है।' उन्होंने कहा, 'जब हम बड़े हो रहे थे, तो देश के लिए खेलने की बात सबसे अहम थी। मैंने टीम की कप्तानी की और इसका अनुभव अच्छा रहा है। मैं इसके बारे में नहीं सोचता कि मुझे कितने समय के लिए कप्तान बनाया जाना चाहिए। जब भी मुझे टीम की कप्तानी करने का मौका मिलेगा, मैं इसका लुत्फ उठाऊंगा और सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करूंगा।'
रोहित को अगले महीने ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद (दिन-रात्रि) के टेस्ट मैच की मेजबानी का विचार भी काफी पसंद आया। हाल में टेस्ट सलामी बल्लेबाज के तौर पर प्रभावित करने वाले रोहित ने कहा, 'मैं काफी उत्साहित हूं क्योंकि ऐसा हमारे लिए पहली बार होगा। मैं दूसरों के बारे में नहीं कह सकता लेकिन मैंने गुलाबी गेंद से दिलीप ट्रॉफी में एक मैच खेला था और ये अच्छा अनुभव रहा था। मौका आ गया है, मैं अच्छा करने और मैच जीतने की कोशिश करूंगा।' उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा बेहतर करने का प्रयास करता हूं और मैं रुकने के बारे में नहीं सोचता। मेरा काम प्रदर्शन करते रहना है और मैं इसे ऐसे ही देखता हूं। भले ही ये बांग्लादेश के खिलाफ हो या फिर उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ और फिर जब हम न्यूजीलैंड जाएंगे तब।'