क्रिकेट,
गायकवाड़ और अपराजित ने इंडिया ‘बी’ को दिलायी जीत
इंडिया बी ने रूतुराज गायकवाड़ और बाबा अपराजित के शतकों की बदौलत गुरूवार को यहां देवधर ट्राफी के शुरूआती वनडे में इंडिया ए पर 108 रन से शानदार जीत हासिल की। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर इंडिया बी ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 302 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया जिसमें सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने 122 गेंद में 113 रन और अपराजित ने 101 रन (101 गेंद) की पारी खेली। इसके जवाब में इंडिया ए की टीम 47.2 ओवर में 194 रन पर सिमट गयी जिसमें रूश कलारिया और मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट हासिल किये। इंडिया ए के कप्तान हनुमा विहारी 82 गेंद में 59 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जिन्होंने पारी के दौरान छह चौके जमाये लेकिन अन्य बल्लेबाज शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके।