राज्यस्तरीय बॉक्सिंग ट्रॉयल में भागलपुर, कटिहार और पटना के खिलाड़ियों का दबदबा
भागलपुर जिला स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग ओपन ट्रॉयल (बालक-बालिक अंडर14, अंडर19) प्रतियोगिता 2019 का आयोजन हुआ। राज्य के 14 जिलों से 138 बालक-बालिकाओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। बालक वर्ग के प्रतियोगिता में भागलपुर, पटना और कटिहार के खिलाड़ियों का दबदबा बना रहा।
जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बॉक्सिंग को लेकर विभिन्न जिलों में बेहतर प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। प्रतियोगिता में मौजूद खिलाड़ियों की सूझबूझ की निर्णायक मंडल ने जमकर तारीफ की। प्रतियोगिता की शुरुआत वरीय उप समाहर्ता मृत्युंजय कुमार, विकास कुमार, कोमल किरण ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बॉक्सिंग संघ सचिव मो. फरमूद अंसारी, योगा सचिव ज्ञान प्रकाश सिन्हा, एथलेटिक्स संघ सचिव मो. नसर आलम, एमए परवेज, रविकांत, अंजन कुमार, मिथिलेश कुमार, हरिश गांगुली आदि उपस्थित थे।
अंडर 14 बालक वर्ग के विजेता
28-30 किलो के भार में कटिहार और दरभंगा के बीच हुए फाइनल मुकाबले में कटिहार के करण कुमार विजेता और दरभंगा के योगेश कुमार दुबे उपविजेता रहे। 30-32 किलो के भार में कटिहार के जफरुद्दीन युसुफ नसन और उपविजेता भागलपुर के सौरव कुमार रहे। 32-34 किलो भार में दरभंगा के जावेद जमाल विजेता और कटिहार के मयंक कुमार उपविजेता रहे। 34-36 किलो भार में पूर्वी चंपारण के वैभव शरण विजेता और उपविजेता दरभंगा के नैयाज अहमद रहे। 36-38 किलो भार में मुजफ्फरपुर के रोनित रंजन विजेता और उपविजेता कटिहार के क्रिस राज रहे। 40-42 किलो भार में रोहतास के हर्ष राज विजेता और कटिहार के दिव्यांशु उपविजेता घोषित हुए। 42-44 किलो भार में कटिहार के अभिषेक सिंह विजेता और रोहतास के सचिन कुमार उपविजेता रहे। 44-46 किलो भार में आरा के निरंजन कुमार विजेता और रोहतास के पीयूष कुमार उपविजेता रहे। 46-48 किलो भार में भागलपुर के रतन विश्वकर्मा विजेता और पटना के भास्कर सिंह उपविजेता रहे। 48-50 किलो भार में मुजफ्फरपुर के मानव तिवारी विजेता और मुंगेर के अभिषेक कुमार उपविजेता रहे।
अंडर 17 बालक वर्ग के विजेता
46-48 किलो भार में पटना के राहुल कुमार विजेता और पूर्वी चंपारण के आदित्य सिंह उपविजेता रहे। 48-50 किलो भार में कटिहार के रौशन कुमार विजेता और भागलपुर के रविशंकर उपविजेता रहे। 50-52 किलो भार में पटना के सोनू कुमार गुप्ता विजेता और लखीसराय के शिवम कुमार उपविजेता रहे। 52-54 किलो भार में पटना के मनीष निराला विजेता और भागलपुर के प्रतीक कुमार उपविजेता रहे। 54-56 किलो भार में पटना के खुशराज मिश्रा विजेता और लखीसराय के मो. शाहिल उपविजेता रहे।