भव्य होगी प्रथम साउथ एशियन ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिताः विकास पासवान
भारत सहित छह देशों के खिलाड़ी करेंगे शिरकत, पदाधिकारियों की जवाबदेही तय
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली। किसी भी आयोजन की सफलता टीमभावना में निहित होती है। भारत से खिलाड़ी और खेल पदाधिकारी अच्छी यादें लेकर जाएं इसके लिए न केवल लोगों की जवाबदेही तय कर दी गई हैं बल्कि अन्य इंतजामातों की तरफ भी साउथ एशियन ड्रैगन बोट फेडरेशन द्वारा ध्यान दिया जा रहा है। यह कहना है साउथ एशियन ड्रैगन बोट फेडरेशन के महासचिव विकास कुमार पासवान का।
खेलपथ से विशेष बातचीत में श्री पासवान ने बताया कि पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में 22 से 24 अक्टूबर तक होने वाली प्रथम साउथ एशियन ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता को अंतिम रूप देने को सभी पदाधिकारी प्राणपण से जुट गये हैं। उम्मीद है कि यह प्रतियोगिता न केवल भव्य होगी बल्कि नेपाल, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाड़ी भारत से अच्छी यादें लेकर अपने-अपने मुल्क जाएंगे। संस्था के महासचिव विकास कुमार पासवान का कहना है कि प्रतियोगिता का उद्देश्य एशियाई देशों में इस खेल को लोकप्रिय बनाना है।
साउथ एशियन ड्रैगन बोट फेडरेशन के प्रयासों से यह प्रतियोगिता पंजाब के सुल्तानपुर लोधी की पवित्र काली बेई नदी में 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में छह दक्षिण एशियाई देश भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाड़ी शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता के शानदार आयोजन को लेकर सभी के कार्य तय कर दिए गए हैं। साउथ एशियन ड्रैगन बोट फेडरेशन की जहां तक बात है इसके अध्यक्ष प्रवीण कुमार (भारत), उपाध्यक्ष मकसूद आलम (बांग्लादेश), महासचिव विकास कुमार पासवान (भारत), संयुक्त सचिवद्वय मोती राज पनेरु (नेपाल), पंकज कुमार ज्योति (भारत), कोषाध्यक्ष कृष्ण लाल (भारत) हैं। संस्था के सदस्यों में मोहम्मद रफी तनहा (अफगानिस्तान), किशोरे कुमार बेंदुकुरी (श्रीलंका), गंगा राणा (भूटान) तथा चमन लाल (भारत) शामिल हैं। इन पदाधिकारियों के साथ अंजू बाला चेयरमैन एस.ए.डी.बी.आई. टेक्निकल कमीशन, डा. विजय राव चेयरमैन एस.ए.डी.बी.आई. डेवलपिंग कमीशन तथा राजेश जगताप को चेयरमैन एस.ए.डी.बी.आई. नामित किया गया है। यह तीनों भारत के ही रहने वाले हैं।