सीआईएससीई नेशनल आर्चरी में उत्तर प्रदेश ने जीते 16 पदक

पदकों में सात स्वर्ण, चार रजत तथा पांच कांस्य पदक शामिल

खेलपथ संवाद

कोट्टायम (केरल)। मार अथानासियस इंटरनेशनल स्कूल, कोथमंगलम (एर्नाकुलम, केरल) में आयोजित सीआईएससीई नेशनल आर्चरी चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश के उदीयमान तीरंदाजों ने 16 पदक जीतकर धाक जमाई। प्रतियोगिता में 14 राज्यों और क्षेत्रों की टीमों के तीरंदाजों ने पदक के लिए निशाने साधे। समापन अवसर पर प्रतियोगिता के निदेशक सैयद नदेम ने विजेता छात्र-छात्राओं को पदक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

सीआईएससीई नेशनल आर्चरी चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की जहां तक बात है, उसके तीरंदाजों ने 16 पदक अपने नाम किए। इन पदकों में 7 स्वर्ण, 4 रजत तथा 5 कांस्य पदक शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के पदक विजेताओं में कानपुर के तीरंदाजों ने सर्वाधिक 12 पदक जीते। गाजीपुर के हिस्से में 3 तथा लखनऊ ने एक पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।

उत्तर प्रदेश टीम के कोच एवं मैनेजर वैभव गौड़ ने बताया कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की सम्भावना जताई।

रिलेटेड पोस्ट्स