आस्ट्रेलिया का ‘बाउंसर्स की जंग’ से इनकार
लीड्स. चोट के कारण स्टीव स्मिथ के तीसरे एशेज टेस्ट से बाहर होने के बाद आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने अपनी टीम को इंगलैंड के खिलाफ बृहस्पितवारसे शुरू हो रहे मैच में बाउंसर्स के मुकाबले से बचने की ताकीद की है। स्टार बल्लेबाज स्मिथ को दूसरे टेस्ट में जोफ्रा आर्चर का बाउंसर गर्दन पर लगा था और 92 रन बनाने वाले स्मिथ को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था।
आस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट में स्मिथ की कमी खलेगी । गेंद से छेड़खानी के कारण एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे स्मिथ ने पहले एशेज टेस्ट में 144 और 142 रन बनाये थे जिसमें आस्ट्रेलिया ने 251 रन से जीत दर्ज की थी। दूसरा टेस्ट ड्रा रहा था। स्मिथ की जगह मार्नस लाबुशाने बल्लेबाजी में पहले स्थानापन्न खिलाड़ी बने। विश्व कप विजेता गेंदबाज आर्चर ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर बाउंसर की बौछार करके अपने पहले टेस्ट में पांच विकेट चटकाये थे। आस्ट्रेलिया के पास भी पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क के रूप में शानदार तेज गेंदबाज हैं। लैंगर ने कहा कि उनकी टीम 18 साल बाद इंग्लैंड में एशेज जीतने वाली पहली आस्ट्रेलियाई टीम बनने के अपने लक्ष्य से डिगने वाली नहीं है । उन्होंने कहा,‘हम यहां सिर्फ जीतने आये हैं । यह अहम का मुकाबला नहीं है। हमें टेस्ट मैच जीतना है, चोट देने का मुकाबला नहीं। चोट देकर मुकाबले नहीं जीते जाते।’ उन्होंने कहा,‘हर गेंदबाज बाउंसर फेंकना जानता है। हमें अगर उससे बल्लेबाज को आउट करने में मदद मिलती है तो हम उनका इस्तेमाल करेंगे वरना नहीं।’ इंगलैंड का फोकस स्मिथ की गैर मौजूदगी का फायदा उठाने पर होगा। आर्चर और बेन स्टोक्स जैसे गेंदबाज शुरूआती दबाव बनाकर इंगलैंड की सीरीज़ में वापसी कराने के इरादे से उतरेंगे।