इंग्लैंड ने टी-20 में 304 रन बनाकर रचा विश्व कीर्तिमान

भारत के सबसे बड़े स्कोर का विश्व रिकॉर्ड चूर-चूर
नाबाद फिल साल्ट ने ताबड़तोड़ बरसाए 141 रन
खेलपथ संवाद
मैनचेस्टर। इंग्लैंड ने शनिवार मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ डाले। हैरी ब्रुक की कप्तानी वाली टीम टी20 में 300 रनों का आंकड़ा पार करने वाली दुनिया की तीसरी टीम और यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली फुल टाइम सदस्य देश की टीम बन गई।
सीरीज में पहला मुकाबला गंवाने के बाद इंग्लैंड ने अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया। मैच में एडेन मार्करम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिस पर सम्भव है उन्हें पछतावा हो रहा होगा, क्योंकि इस मैच में इंग्लैंड ने 20 ओवरों में 304/2 का विशाल स्कोर बनाया। फिलिप साल्ट ने कमाल की बैटिंग करते हुए 15 चौके और 8 छक्के की मदद से 60 गेंदों में नाबाद 141 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली।
साल्ट को जोस बटलर का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने भी 30 गेंदों में 83 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे। ब्रुक ने भी बहते पानी में हाथ धोया और 21 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहे। फिल ने 39 गेंदों में शतक पूरा किया, जो इंग्लैंड के लिए किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है। यही नहीं, यह उनके करियर का चौथा टी20 इंटरनेशनल शतक भी है।
टी20 इंटरनेशनल में टीम टोटल के मामले में इंग्लैंड ने भारतीय टीम का रिकॉर्ड चकनाचूर किया। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 12 अक्टूबर, 2024 को हैदराबाद में 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन ठोके थे। हालांकि, ओवरऑल यह टी20 इंटरनेशनल में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जिम्बाब्वे ने गांबिया के खिलाफ 23 अक्टूबर, 2024 को 4 विकेट पर 344 रन ठोके थे, जबकि नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 3 विकेट पर 314 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। यह मैच 27 सितंबर, 2023 को खेला गया था।
मैच में पहाड़ सरीखे स्कोर का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 16.1 ओवरों में 158 रनों पर ढेर हो गई। उसके लिए कप्तान एडेन मार्करम ने सबसे अधिक 20 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के के दम पर 41 रन की पारी खेली। बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस 4 रन बनाकर आउट हुए तो अन्य बल्लेबाज भी बहुत खास नहीं कर सके। जोफ्रा आर्चर ने 3, जबकि सैम करन, विल जैक्स और लियाम डॉसन ने 2-2 विकेट झटके। इस तरह से इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 146 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।