पाक विवाद से परे मैच पर है भारत का ध्यान

सितांशु कोटक बोले- पाकिस्तान के साथ दिलचस्प होगा मुकाबला

खेलपथ संवाद

दुबई। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितम्बर को एशिया कप में होने वाले मैच को लेकर भले ही विवाद चल रहा है, लेकिन भारतीय टीम का ध्यान पूरी तरह से इस मुकाबले पर केंद्रित है। भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने शुक्रवार को कहा कि जब से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के सरकार के फैसले का समर्थन किया है तब से टीम का ध्यान पूरी तरह से क्रिकेट पर है।

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ समय से रिश्ते काफी तनावपूर्ण चल रहे हैं। भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के नाम से सैन्य कार्रवाई की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद पहली बार क्रिकेट के मैदान पर आमना-सामना होगा। भारत ने एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज से की और यूएई को नौ विकेट से हराया।

कोटक ने भारतीय टीम के ट्रेनिंग सत्र से इतर पत्रकारों से कहा, जैसे ही बीसीसीआई ने कहा कि वह सरकार के फैसले का समर्थन करेगा, तभी से हमारा ध्यान मैच पर केंद्रित हो गया। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच काफी दिलचस्प होगा। इन दोनों टीमों के बीच मैच हमेशा प्रतिस्पर्धी होता है।

यह पूछे जाने पर कि क्या क्रिकेटर कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद तनाव से सचमुच अप्रभावित रह सकते हैं? इस पर कोटक ने बस इतना कहा, 'खिलाड़ियों का ध्यान मैदान पर है और उनके दिमाग में कुछ और नहीं है।' कश्मीर में हुए हमले के बाद से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों का बहिष्कार करने की मांग तेज हो गई थी। भारत सरकार ने हाल ही में एक नीति बनाई थी जिसके अनुसार, भारत किसी भी खेल में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मैच नहीं खेलेगा, लेकिन आईसीसी या अन्य बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलता रहेगा।

रिलेटेड पोस्ट्स