एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मैच का 'सियासी विरोध'

टीम इंडिया से कपिल देव की अपील- खेल पर फोकस करे

खेलपथ संवाद

दुबई। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार यानी 14 सितम्बर को महामुकाबला खेला जाएगा, जिसका सियासी गलियारों में विरोध हो रहा है। अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम से खेल पर ध्यान देने की अपील की है। वहीं, शिवसेना शिवसेना (यूबीटी) ने मुकाबले के दिन 'सिंदूर रक्षा' नामक विरोध प्रदर्शन का एलान किया है।

भारत-पाकिस्तान मैच का महत्व सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहता। यह हमेशा राजनीतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि से भी जुड़ा रहता है। इस साल की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में और खटास आई थी। इस कारण बड़ी संख्या में भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर मांग की थी कि भारत को एशिया कप से ही बाहर हो जाना चाहिए। हालांकि, भारत सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी, लेकिन मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया हिस्सा लेगी। इसी आधार पर भारत की एशिया कप में भागीदारी सुनिश्चित हुई।

यूएई को अपने पहले ही मुकाबले में नौ विकेट से मात देकर जीत के साथ अभियान की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम से कपिल देव ने खेल पर ध्यान देने की अपील की है। उन्होंने कहा, 'भारतीय खिलाड़ियों को पूरी तरह खेल पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए। उनकी टीम अच्छी है और उन्हें जीतना ही होगा। खिलाड़ियों को सिर्फ अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और किसी और चीज से विचलित नहीं होना चाहिए। बस आगे बढ़ो और जीतो। सरकार अपना काम करेगी और खिलाड़ियों को अपना काम करना चाहिए।'

'सिंदूर रक्षा' अभियान चलाएगी शिवसेना (यूबीटी)

शिवसेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी रविवार को 'सिंदूर रक्षा' अभियान चलाएगी, ताकि एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के विरोध में प्रदर्शन किया जा सके। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना 'विश्वासघात' के बराबर है। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र की हजारों महिलाएं इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगी और अपने घरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'सिंदूर' भेजेंगी।

रिलेटेड पोस्ट्स