इशांत-उमेश-कुलदीप की शानदार गेंदबाजी, भारत को 200 रन की बढ़त
भारतीय क्रिकेट टीम विंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसिडेंट्स एकादश के खिलाफ कूलिज क्रिकेट ग्राउंड, एंटिगा में अभ्यास मैच खेल रही है। बारिश की वजह से दूसरे दिन खेल देर से शुरू हुआ। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने 200 रन की बढ़त ले ली है। भारत ने दूसरे दिन रविवार (18 अगस्त) को पांच विकेट पर 297 रन के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 56.1 ओवर में 181 रन पर ऑलआउट कर दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 35 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 84 रन है। हनुमा विहारी 48 और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पहली पारी में सस्ते में आउट होने वाले अजिंक्य रहाणे ने 95 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए हैं, जबकि पहली पारी में 37 रनों पर नाबाद रहने वाले विहारी ने 84 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया है। भारतीय क्रिकेट टीम विंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसिडेंट्स एकादश के खिलाफ कूलिज क्रिकेट ग्राउंड, एंटिगा में अभ्यास मैच खेल रही है। बारिश की वजह से दूसरे दिन खेल देर से शुरू हुआ। दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने 200 रन की बढ़त ले ली है। भारत ने दूसरे दिन रविवार (18 अगस्त) को पांच विकेट पर 297 रन के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 56.1 ओवर में 181 रन पर ऑलआउट कर दिया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 35 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 84 रन है। हनुमा विहारी 48 और अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पहली पारी में सस्ते में आउट होने वाले अजिंक्य रहाणे ने 95 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए हैं, जबकि पहली पारी में 37 रनों पर नाबाद रहने वाले विहारी ने 84 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया है। कुलदीप यादव ने 9.1 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। कुलदीप ने जोनाथन कार्टर (26), जमहार हेमिल्टन (33), खैरी पियरे (17) को पवेलियन की राह दिखाई। रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर शानदार फील्डिंग करते हुए जेसन मोहम्मद को (6) रन आउट किया। कियोन हार्डिंग नाबाद 4 रन बनाकर वापस लौटे।
बुमराह-सैनी को नहीं मिला विकेट
जसप्रीत बुमराह ने 11 ओवर में 45 रन दिए। नवदीप सैनी ने 6 ओवर में 20 रन दिए। बुमराह और नवदीप को कोई विकेट नहीं मिला। रवींद्र जडेजा ने 12 ओवर फेंककर 41 रन दिए।