राज्यों से,
शूटिंग मेंं देवांक्षी ने जीता गोल्ड
रेवाड़ी (निस) : शहर के सेक्टर 4 स्थित राव शूटिंग अकेडमी की शूटर देवांक्षी यादव ने इंदौर में चले डीपीएस नेशनल गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। उसने 400 में से 384 का स्कोर प्राप्त किया। उसने अपनी इस जीत का श्रेय अपने कोच रमन राव व अपने माता-पिता को दिया। कोच रमन राव ने कहा कि देवांक्षी ने पिछले 2 साल से इंडियन नेशनल स्क्वाड में भी अपना स्थान बना रखा है। सिर्फ 13 साल की देवांक्षी इस गेम में कई बार अपने से बड़ी उम्र के शूटरों को पीछे छोड़ चुकी है।