लियोन की फिरकी में फंसे अंग्रेज, पहला टेस्ट जीते कंगारू
नाथन लियोन और पैट कमिन्स की शानदार गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया ने सोमवार को यहां इंगलैंड को पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच में 251 रन से करारी शिकस्त देकर 18 साल बाद इंगलिश सरजमीं पर सीरीज़ जीतने के लिये मजबूती नींव रखी। इंगलैंड की टीम 398 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन लंच के बाद 146 रन पर सिमट गयी। आफ स्पिनर लियोन ने 49 रन देकर 6 और तेज गेंदबाज कमिन्स ने 32 रन देकर 4 विकेट लिये। आस्ट्रेलिया पहली पारी में 90 रन से पिछड़ गया था और पहली पारी में इतने अधिक रनों से पिछड़ने के बाद किसी टीम की यह सबसे बड़ी जीत है। यह एजबेस्टन में 2001 के बाद किसी भी प्रारूप में आस्ट्रेलिया की पहली जीत है। इससे इंगलैंड की इस मैदान पर लगातार 11 जीत के अभियान पर भी विराम लग गया। आस्ट्रेलिया की इस जीत के नायक स्टीवन स्मिथ रहे जिन्होंने दोनों पारियों में शतक (144 और 142 रन) जमाये। गेंद से छेड़खानी के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे स्मिथ को मैन आफ द मैच चुना गया।
आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मैथ्यू वेड ने भी सैकड़ा जमाया था। इंगलैंड ने लंच से पहले और उसके बाद 12 रन के अंदर चार विकेट गंवाये जिससे उसका स्कोर सात विकेट पर 97 रन हो गया। इसके बाद टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले क्रिस वोक्स (37) ने कुछ देर तक आस्ट्रेलिया का इंतजार बढ़ाया।