खंडवा की बेटी माधुरी ने बढ़ाया मध्य प्रदेश का मान

वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैम्पियनशिप में किया कमाल
खंडवा की 16 साल की बेटी 'दंगल गर्ल' ने यूरोप में देश का नाम रोशन किया है। खंडवा के बोरगांव खुर्द की पहलवान माधुरी पटेल ने बुल्गारिया में चल रही वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैम्पियनशिप में 43 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में सेमीफाइनल में जगह बनाकर सबको चौंका दिया। माधुरी ने उज्बेकिस्तान और अजरबेजान की महिला रेसलरों पर फतह हासिल की।
खंडवा जिले के बोरगांव खुर्द की रहने वाली माधुरी पटेल ने मिट्टी के अखाड़े से कुश्ती का सफर तय किया। दो साल भोपाल में ट्रेनिंग के बाद आगे बढ़ी तो फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। माधुरी के पिता जगदीश पटेल भी पहलवान हैं और माधुरी को इन्होंने ही तैयार किया है। दरअसल माधुरी के पिता देश के लिए खेलना चाहते थे पर पारिवारिक कारणों से वह यह कर पाने में सफल नहीं हो पाए। इसलिए उन्होंने अपनी बेटी माधुरी को दंगल में उतारा और इस दंगल गर्ल ने अपने पिता के सपने को पूरा करने की ठान ली। माधुरी के पिता अपने आसपास के गांव के लड़के और लड़कियों को पहलवानी सिखाते हैं। माधुरी के सेमीफाइनल में पहुंचने पर पिता जगदीश पटेल बहुत खुश हैं। वह चाहते हैं कि माधुरी वहां से गोल्ड मेडल लाए और देश का नाम रोशन करे।
 
 
रिलेटेड पोस्ट्स