महिला प्रीमियर लीग में नंदिनी शर्मा ने रचा इतिहास

इस सीजन में दिल्ली की सबसे सफल गेंदबाज बनीं

खेलपथ संवाद

वडोदरा। महिला प्रीमियर लीग 2026 में दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज नंदिनी शर्मा ने शानदार प्रदर्शन के साथ इतिहास रच दिया। गुजरात जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में नंदिनी ने एक विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नंदिनी शर्मा ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 26 रन खर्च किए और 6.50 की बेहतरीन इकोनॉमी से गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने गुजरात जाएंट्स की अनुभवी ओपनर और अर्धशतक जमा चुकी बेथ मूनी (58 रन) को 17वें ओवर में आउट कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई।

नंदिनी शर्मा ने इस विकेट के साथ डब्ल्यूपीएल 2026 में अपने विकेटों की संख्या 14 तक पहुंचा दी। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर जेस जोनासन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने डब्ल्यूपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 13 विकेट लिए थे। नंदिनी अब दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं।

नंदिनी शर्मा के लिए यह डब्ल्यूपीएल सीजन बेहद खास रहा है। यह उनका पहला डब्ल्यूपीएल सीजन है और उन्होंने अब तक खेले गए सातों मुकाबलों में कम से कम एक विकेट जरूर लिया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ डेब्यू मैच में दो विकेट लेने के बाद उन्होंने 11 जनवरी को गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 5 विकेट (5/33) लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। फिलहाल नंदिनी सात पारियों में 14 विकेट, 14.71 की औसत और 8.24 की इकोनॉमी के साथ टूर्नामेंट की सबसे प्रभावशाली गेंदबाजों में शामिल हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स