अभिषेक और सूर्यकुमार का धमाका, भारत ने न्यूजीलैंड से जीती सीरीज
खेलपथ संवाद
गुवाहाटी। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने महज 14 गेंद में पांच चौके और चार छक्के से धमाकेदार अर्धशतक जड़ा जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक और आक्रामक पचासा लगाकर शानदार फॉर्म जारी रखी जिससे भारत ने रविवार को यहां तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को 10 ओवर में आठ विकेट से हराकर पांच मैच की शृंखला अपने नाम कर ली।
भारत ने 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पावर-हिटिंग से इस मुकाबले को एकतरफा बना दिया, जिसमें अभिषेक ने 20 गेंद में सात चौके और पांच छक्के से नाबाद 68 रन जबकि सूर्यकुमार ने 26 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से नाबाद 57 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए महज 40 गेंद में 102 रन की अटूट साझेदारी से भारत ने 10 ओवर में दो विकेट पर 155 रन बनाकर शृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। शृंखला का चौथा मैच 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इससे पहले कलाई के स्पिनर रवि बिश्नोई ने अनुभवी जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर शानदार गेंदबाजी करते हुए वापसी की जिससे भारत ने न्यूजीलैंड को 20 ओवर में नौ विकेट पर 153 रन पर रोक दिया।
अभिषेक अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से भारत की ओर से दूसरे सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। भारतीयों में युवराज सिंह के नाम 12 गेंद में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड है और अभिषेक अपने मेंटोर से महज दो गेंद पीछे रहे गए। भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही। उसने शुरू में ही विकेट गंवा दिया। शीर्ष क्रम में संजू सैमसन का संघर्ष जारी रहा और वह पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। मैट हेनरी की गेंद पैड से टकराकर ऑफ-स्टंप से जा लगी। सैमसन का अभी तक इस शृंखला में स्कोर 10, 6 और शून्य रहा है। इससे उनकी जगह पर और दबाव बढ़ गया है क्योंकि ईशान किशन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मजबूत दावा पेश कर रहे हैं। रायपुर में मैच जिताने वाली 76 रन की पारी खेलने के बाद ईशान ने एक ही ओवर में हेनरी को दो छक्के और एक चौका जड़ दिया।
