मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने दिव्या देशमुख को किया सम्मानित

न्यायमूर्ति ने कहा- देश को अगली शतरंज उपलब्धि का इंतजार

खेलपथ संवाद

नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने सोमवार को महिला शतरंज ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख को 'डायनामाइट न्यूज यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड' से सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिव्या ने देश का नाम रोशन किया है और अब पूरे देश को उनकी अगली बड़ी उपलब्धि का इंतजार है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा, 'यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है। इन बच्चों ने भारत का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है। अब देश को आपकी अगली उपलब्धि का इंतजार है।'

न्यायमूर्ति सूर्य कांत ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाशाली युवाओं के चयन के लिए डायनामाइट न्यूज की जूरी की भी सराहना की और इस पहल को प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय कोठारी ने भी दिव्या देशमुख की प्रशंसा करते हुए उनके माता-पिता डॉ. नम्रता देशमुख और डॉ. जितेंद्र देशमुख को बधाई दी।

कार्यक्रम में डायनामाइट न्यूज की चेयरपर्सन रानी तिबरेवाल ने मुख्य न्यायाधीश का स्वागत किया, जबकि एडिटर-इन-चीफ मनोज तिबरेवाल आकाश ने पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस पुरस्कार के अंतर्गत विजेता को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, शॉल और एक लाख रुपये नकद प्रदान किए जाते हैं। उल्लेखनीय है कि इस पुरस्कार के लिए ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और रुमा देवी को भी चुना गया था, जिन्हें यह सम्मान पहले ही प्रदान किया जा चुका है।

रिलेटेड पोस्ट्स