अजेय आरसीबी लगातार पांचवीं जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंची
महिला प्रीमियर लीग की पहली टीम बनी, गुजरात को 61 रन से हराया
खेलपथ संवाद
वडोदरा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुजरात जाएंट्स को 61 रन से हरा दिया। महिला प्रीमियर लीग 2026 में यह आरसीबी की लगातार पांचवीं जीत है। इसी के साथ स्मृति मंधाना की शीर्ष पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंच गई। सोमवार को वडोदरा में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में छह विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित ओवरों में 117 रन ही बना सकी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने महज नौ रन पर ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया वॉल के विकेट गंवा दिए। इसके बाद गौतमी नाइक ने पारी को संभालते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। कप्तान स्मृति मंधाना के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की अहम साझेदारी की। मंधाना के आउट होने के बाद नाइक ने ऋचा घोष के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। नाइक ने 55 गेंदों में 73 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि ऋचा घोष ने आक्रामक अंदाज में 27 रन बनाए। अंत में राधा यादव की तेजतर्रार पारी की बदौलत आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जाएंट्स की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। पावरप्ले में ही टीम ने बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा और कनिका आहूजा जैसे अहम विकेट गंवा दिए। शुरुआती झटकों से टीम उबर नहीं सकी। कप्तान एश्ले गार्डनर ने 43 गेंदों में 54 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली और भर्ति फुलमाली ने उनका थोड़ा साथ दिया, लेकिन रन रेट का दबाव लगातार बढ़ता गया। आरसीबी की गेंदबाजी के सामने गुजरात की बल्लेबाजी बिखर गई और पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 117 रन ही बना सकी, जिससे उन्हें 61 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी।
