इंदौर में विराट का शतक और हर्षित राणा का साहसी संघर्ष बेकार

न्यूजीलैंड ने 38 साल में पहली बार भारत में जीती वनडे सीरीज

खेलपथ संवाद

इंदौर। होलकर स्टेडियम इंदौर में क्रिकेट प्रेमियों को एक यादगार मुकाबला देखने को मिला, लेकिन अंत में जीत का जश्न मेहमान टीम ने मनाया। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने तीसरे और निर्णायक वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम को 41 रन से हराकर भारत की धरती पर अपनी पहली वनडे सीरीज जीत दर्ज कर ली। विराट कोहली का जुझारू शतक और हर्षित राणा का जवाबी हमला भी भारत को हार से नहीं बचा सका।

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। चौथे ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने हेनरी निकोल्स को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया। अगले ओवर में हर्षित राणा ने डेवोन कॉनवे को आउट कर भारत को बड़ी बढ़त दिलाई। शुरुआती झटकों के बाद डेरिल मिचेल और विल यंग ने पारी को संभाला, लेकिन यंग 30 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद मैदान पर जो हुआ, वह भारतीय गेंदबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने चौथे विकेट के लिए 219 रनों की विशाल साझेदारी कर डाली। मिचेल ने 131 गेंदों पर 137 रन बनाए, जबकि फिलिप्स ने 88 गेंदों में 106 रन की विस्फोटक पारी खेली। दोनों ने मिलकर भारतीय गेंदबाजी की हर रणनीति को बेअसर कर दिया। अंतिम ओवरों में कप्तान माइकल ब्रेसवेल की तेज 28 रनों की पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 337 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। 338 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी टिक नहीं सके और भारत 71 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में आ गया।

ऐसे कठिन समय में विराट कोहली ने एक बार फिर जिम्मेदारी उठाई। उन्होंने पहले नितीश कुमार रेड्डी के साथ 88 रनों की साझेदारी की। नितीश ने 53 रन बनाकर अपना पहला वनडे अर्धशतक पूरा किया। उनके आउट होने के बाद हर्षित राणा विराट के साथ क्रीज पर डटे रहे। दोनों ने आक्रामक अंदाज में रन बटोरे और 99 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में बनाए रखा। विराट कोहली ने दबाव में भी अपना संयम नहीं खोया और 91 गेंदों पर अपना 54वां वनडे तथा 85वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया। स्टेडियम में मौजूद दर्शक हर शॉट पर झूम उठे। हर्षित राणा ने भी 41 गेंदों पर 52 रन बनाकर शानदार योगदान दिया। हालांकि, जैसे ही हर्षित आउट हुए, मैच की दिशा फिर बदल गई।

रिलेटेड पोस्ट्स