शॉटगन निशानेबाज अंगद बाजवा ने ली कनाडा की नागरिकता
एनआरएआई के सेक्रेटरी जनरल पवन सिंह ने की पुष्टि
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2023 में भारत को पुरुष टीम स्पर्धा में कांस्य पदक दिलाने वाले शॉटगन निशानेबाज अंगद वीर सिंह बाजवा ने कनाडा की नागरिकता ले ली है। अब वह शूटिंग प्रतियोगिताओं में कनाडा का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। इसकी जानकारी अंगद ने सोशल मीडिया के जरिए दी।
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अंगद को भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) की तरफ से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) दे दी गई। इसके बाद वह भविष्य में बिना किसी रुकावट के कनाडा के लिए प्रतियोगिताओं में खेलते नजर आ सकते हैं। अंगद ने अपने फैसले का कारण नहीं बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका पूरा परिवार कनाडा में ही रहता है। अंगद के पिता गुरपाल हॉस्पिटैलिटी का बिजनेस चलाते हैं।
एनआरएआई के सेक्रेटरी जनरल पवन सिंह ने बताया, 'हां, हमें उनका एनओसी मांगने वाला आवेदन मिला था। हम उन्हें रोक नहीं सकते, क्योंकि इस देश में पसंद की आजादी है, इसलिए हमने उन्हें एनओसी जारी कर दिया है।' उन्होंने आगे कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि उनका जाना एनआरएआई फेडरेशन और हमारे देश दोनों के लिए एक बड़ा नुकसान है, लेकिन जैसा कि मैंने कहा, हम उन्हें जाने से रोक नहीं सकते थे। हमारे देश में उनकी कमी को पूरा करने के लिए टैलेंट है।'
शूटिंग में स्वर्ण सहित तीन पदक जीतकर लौटे खिलाड़ी का स्वागत
बिनौली। दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हुई नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में पकद जीतकर लौटे खिलाड़ी शूटर अभय धामा का बिनौली राइफल क्लब में पहुंचने पर फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। कोच सचिन कौशिक ने बताया कि बिनौली राइफल क्लब के शूटर अभय धामा ने दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हुई नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था। वहां दस मीटर एयर पिस्टल सब यूथ मैन स्पर्धा में रजत पदक, जूनियर सिविलियन व्यक्तिगत मैन स्पर्धा में कांस्य पदक, जूनियर सिविलियन मैन की टीम स्पर्धा में बड़ौत के हिमांशु राणा, बागपत के पंकज के साथ स्वर्ण पदक जीतकर गांव का नाम रोशन किया था। शूटर का राइफल क्लब में पहुंचने पर स्वागत किया गया। साथ ही ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मास्टर अमित धामा, गगन धामा, उदित, अनमोल, अर्पित, भावी आदि उपस्थित रहे।
