जमना केवट ने सीनियर स्टेट जूडो चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण
स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने बढ़ाया हौसला
खेलपथ संवाद
भोपाल। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी, भोपाल की बीपीईएस की छात्रा जमना केवट ने एसजीएसयू का प्रतिनिधित्व करते हुए सीनियर स्टेट जूडो चैम्पियनशिप (2025–26) में -57 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि जमना केवट की यह उपलब्धि उनके कठोर परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास का परिणाम है।
डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की सफलता पूरे विश्वविद्यालय के लिए प्रेरणास्रोत है। एसजीएसयू के कुलगुरु डॉ. विजय सिंह और कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी समान महत्व देता है और विद्यार्थियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निरंतर प्रोत्साहित करता है।
साथ ही, विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. विनोद कुमार शर्मा, शिक्षा विभाग की प्रमुख डॉ. संजू शर्मा, खेल निदेशक एवं वरिष्ठ खेल अधिकारी ममलेश कर्मा तथा खेल अधिकारी नलिनी खरे ने भी जमना केवट को उनकी सफलता पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
