वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड
विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा स्कोर
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। एक बिहारी सब पर भारी वाली कहावत इस समय होनहार वैभव सूर्यवंशी पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है। इस बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले ही मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की हवा निकाल दी। वैभव की इस तमाशाई पारी की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत वैभव सूर्यवंशी और उनकी टीम बिहार के लिए धमाकेदार रही है। बिहार के उप-कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में ऐसा खेल दिखाया कि अपने लिस्ट ए करियर का सबसे बड़ा स्कोर ही बना दिया। उन्होंने लिस्ट ए में बनाया एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड अरुणाचल के खिलाफ मुकाबले में 10 गेंदों के अंतर से तोड़ डाला है। 14 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए लिस्ट ए में अपना सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया।
वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में हाहाकार मचाते हुए सिर्फ 84 गेंदों में 190 रन जड़ दिए। 226 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेली वैभव सूर्यवंशी की इस पारी में 15 चौके और 16 छक्के शामिल रहे। ये विजय हजारे ट्रॉफी या लिस्ट ए क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी का पहला शतक है। इसके अलावा ये उनके लिस्ट ए करियर का सबसे बड़ा स्कोर भी है। इससे पहले उनका सबसे बड़ा स्कोर लिस्ट ए में 71 रन का था।
वैभव ने अरुणाचल के खिलाफ खेली इसी पारी के दौरान एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड भी तोड़ा। वैभव सूर्यवंशी अब लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 150 बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। ये रिकॉर्ड पहले एबी डीविलियर्स के नाम था। डीविलियर्स ने 2015 के मेंस वनडे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में 64 गेंदों में 150 रन पूरे किए थे। लेकिन, 10 साल बाद यानी साल 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 54 गेंदों में ही अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 150 रन बना लिए। उन्होंने लिस्ट ए में सबसे तेज 150 रन के स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एबी डीविलियर्स से 10 गेंदें कम खेलीं।
