जूनियर हॉकी विश्व कप का फाइनल जर्मनी और स्पेन के बीच होगा

स्पेन ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया तो जर्मनी ने भारत को दी 5-1 से शिकस्त

खेलपथ संवाद

चेन्नई। स्पेन ने एफआईएच जूनियर विश्व कप हॉकी के सेमीफाइनल में दो बार की चैम्पियन अर्जेंटीना टीम को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ स्पेन ने पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। उधर सात बार के चैम्पियन जर्मनी ने मेजबान भारत को 5-1 से करारी शिकस्त दी। खिताबी मुकाबला 10 दिसम्बर को जर्मनी और स्पेन के बीच खेला जाएगा।

मैच की शुरुआत से ही स्पेन ने आक्रामक रवैया अपनाया। टीम को शुरुआती पलों में ही पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर मारियो मेना ने रिबाउंड से गोल करके 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके सिर्फ एक मिनट बाद अर्जेंटीना को भी पेनल्टी कॉर्नर का मौका मिला, लेकिन वे उसे भुना नहीं सके।

स्पेन ने दबदबा बनाए रखा और 17वें मिनट में एक और शॉर्ट कॉर्नर हासिल किया, जिसे अर्जेंटीना के गोलकीपर जोकिन एस. रुइज ने शानदार तरीके से रोक दिया। अर्जेंटीना ने अच्छा जवाब देते हुए 21वें मिनट में जुआन फर्नांडीज के पेनल्टी स्ट्रोक पर किए गए गोल से स्कोर 1-1 कर दिया। निर्णायक गोल 56वें मिनट में तब आया, जब स्पेन के अल्बर्ट सेराहिमा ने शानदार फिनिशिंग के जरिए टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई, जो अंत तक कायम रही।

 

रिलेटेड पोस्ट्स