पीवी सिंधू इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
अब चीन की चेन यू फी से सामना, लक्ष्य सेन भी अंतिम-आठ में पहुंचे
खेलपथ संवाद
जकार्ता। जकार्ता में चल रहे इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के लिए गुरुवार का दिन शानदार रहा। पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने अपने-अपने मुकाबले सीधे गेम में जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। लक्ष्य सेन ने शानदार अंदाज में शुरुआत करते हुए हांगकांग चीन के जेसन गुनेवान को 21-10, 21-11 से मात दी। मुकाबला आधे घंटे से थोड़ा अधिक चला और लक्ष्य ने रफ्तार एवं नियंत्रण दोनों में बढ़त बनाए रखी। यह जीत लक्ष्य के आत्मविश्वास में और इजाफा करेगी।
पीवी सिंधू, जो दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट हैं, ने डेनमार्क की लाइन होजमार्क क्यारीफेल्ट को 21-19, 21-18 से हराया। मुकाबला 43 मिनट तक चला। यह सिंधू की इस खिलाड़ी के खिलाफ छठी भिड़ंत में पांचवीं जीत थी, जो उनकी बढ़त को दर्शाती है। क्वार्टर फाइनल में सिंधू का सामना टूर्नामेंट की शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व नंबर-4 चेन यू फी (चीन) से होगा। दोनों के बीच अब तक 13 मुकाबले हुए हैं, जिसमें चेन यू फी 7-6 से आगे हैं। सिंधू ने आखिरी बार 2019 में चीनी खिलाड़ी को हराया था, इसलिए यह मैच उनके लिए खास मायने रखता है।
