मोटरस्पोर्ट की नई स्टार अतीका मीर ने रचा इतिहास

10 वर्षीय बिटिया ने मिनीमैक्स श्रेणी में दर्ज की ऐतिहासिक जीत

खेलपथ संवाद

नई दिल्ली। भारतीय मोटरस्पोर्ट की 10 वर्षीय प्रतिभा अतीका मीर ने रविवार को इतिहास रच दिया। वह यूएई कार्टिंग में मिनीमैक्स श्रेणी की रेस जीतने वाली पहली महिला चालक बन गई है। दुबई कार्टड्रोम में आयोजित प्रतिष्ठित डीएएमसी चैम्पियनशिप के पहले चरण में अतीका ने पोल पोजीशन से शुरुआत की और 14 प्रतिभागियों के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए फिनिश लाइन सबसे आगे पार की। इस रेस में यूरोप के अनुभवी विजेता चालक भी शामिल थे, लेकिन अतीका ने स्वच्छ ड्राइविंग और ट्रैक सीमाओं का पालन करते हुए सबको पछाड़ दिया।

यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि मिनीमैक्स श्रेणी में किसी महिला ने पहली बार पोल और फाइनल रेस दोनों जीती हैं। इस साल की शुरुआत में ही फॉर्मूला-1 ने अतीका की प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें एफ1 अकादमी डीवाईडी प्रोग्राम के लिए चुना था। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली भारतीय ड्राइवर भी हैं। अपनी जीत पर अतीका ने कहा, 'मैं इस जीत से बहुत खुश हूं। दुबई कार्टड्रोम वह ट्रैक है जहां से मैंने कार्टिंग की शुरुआत की थी, इसलिए यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा। तैयारी के लिए समय कम मिला, फिर भी मैं गति बनाए रख पाई। अपने स्पॉन्सर्स एकसेल अकादमी का विशेष धन्यवाद।'

यूरोपियन सीजन में सफलता हासिल करने के बाद अतीका अब जल्द ही स्लोवाकिया रवाना होंगी, जहां वे चैम्पियंस ऑफ द फ्यूचर अकादमी राउंड 4 में हिस्सा लेंगी और एफ1 डीवाईडी प्रोग्राम के लिए ड्राइव करेंगी। अतीका का ताल्लुक रेसिंग परिवार से है। उनके पिता आसिफ नजीर मीर फॉर्मूला एशिया के वाइस-चैम्पियन रह चुके हैं। अतीका मौजूदा फॉर्मूला-1 विश्व चैम्पियन मैक्स वेरस्टापेन को अपना आदर्श मानती हैं और उनका सपना है कि एक दिन वे मोटरस्पोर्ट की सबसे ऊंची मंजिल, फॉर्मूला-1, तक पहुंचें।

रिलेटेड पोस्ट्स