हरियाणा की बॉक्सर बेटियों का जय हिन्दुस्तान

जांबाज जैस्मिन और मीनाक्षी ने जीती दुनिया
नूपुर की चांदी तो पूजा रानी ने भी चूमा कांस्य
डालचंद गौतम
मथुरा। हर हिन्दुस्तानी के लिए रविवार 14 सितम्बर का दिन खेलों में विशेष रहा। क्रिकेट में भारत ने पाकिस्तान की हेकड़ी निकाली तो वैश्विक मुक्केबाजी की रिंग पर हरियाणा की बेटियों ने इतिहास रच दिया। जैस्मिन लम्बोरिया (57 किलोग्राम) और मीनाक्षी हुड्डा (48 किलोग्राम) ने स्वर्णिम पंच लगाते हुए दुनिया जीतने का गौरव हासिल किया तो नूपुर श्योराण और पूजा रानी ने भी चांदी और कांसे के पदकों से अपने गले सजाए। यह उपलब्धि इसलिए विशेष है क्योंकि भारत का कोई पुरुष मुक्केबाज पोडियम तक नहीं पहुंचा।
ब्रिटेन के लिवरपूल में आयोजित विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में जैस्मिन लम्बोरिया (57 किलोग्राम) और मीनाक्षी हुड्डा (48 किलोग्राम) ने कड़े मुकाबलों में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। इन विश्व चैम्पियन बेटियों के साथ नूपुर श्योराण (80 प्लस किलो) और पूजा रानी (80 किलोग्राम) ने गैर ओलम्पिक भार वर्ग में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते। विदेशी सरजमीं पर महिला वर्ग में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। जैस्मिन, नूपुर और पूजा भिवानी की रहने वाली हैं, जबकि मीनाक्षी रोहतक से हैं।
बेटियों की उपलब्धि पर भिवानी में बंटी मिठाई
जैस्मिन ने शनिवार रात पेरिस ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पोलैंड की जूलिया जेरेमेटा को 4-1 से हराकर फेदरवेट वर्ग में खिताब जीता। इसके बाद मीनाक्षी ने रविवार को पेरिस ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता कजाखस्तान की नाजिम काइजेबे को 48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में इसी अंतर से हराया। भिवानी में जैस्मिन के पिता जयवीर, माता रविंद्र कौर और कोच संदीप ने मिठाई बांटकर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि बेटी ने दिन-रात मेहनत की है। उन्हें विश्वास था कि वह मेडल जरूर जीतेगी। उन्होंने कहा कि जैस्मिन हमेशा समय पर मैदान में पहुंचती है और कड़ा अभ्यास करती है। माता-पिता ने कहा कि वह खिलाड़ी बेटियों के परिजनों को कहना चाहेंगे कि अपने बच्चों पर विश्वास रखें और उन्हें खेलने का बेहतर माहौल उपलब्ध करवाएं।
नूपुर के पिता व कोच तथा पूजा रानी बोहरा के कोच भीम अवॉर्डी संजय श्योराण ने कहा- बेटियों के मेडल से न केवल देश का गौरव बढ़ा है बल्कि हरियाणा व भिवानी का नाम विश्व स्तर पर ऊंचा हुआ है। इसके लिए इन खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की थी। इस मौके पर भिवानी निवासियों ने मिठाई बांटकर बेटियों की जीत पर खुशी मनाई। जीत के बाद जैस्मिन ने कहा, ‘मैं जो महसूस कर रही हूं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मैं पिछली दो विश्व चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल में हार गई थी, लेकिन विश्व कप जीत से मेरा हौसला बढ़ा और मैंने तय किया कि मुझे एकतरफा मैच जीतने हैं। मैंने बस अपनी रणनीति और खेल पर ध्यान केंद्रित किया।’
जैस्मिन और मीनाक्षी विश्व चैम्पियन बनने वाली भारतीय मुक्केबाजों की सूची में शामिल हो गई हैं। इससे पहले छह बार की चैम्पियन एमसी मेरीकॉम, दो बार की विजेता निकहत जरीन, सरिता देवी, जेनी आरएल, लेखा केसी, नीतू घनघस, लवलीना बोरगोहेन और स्वीटी बूरा यह खिताब जीत चुकी हैं।
बेटी जब रिंग में उतरी, पिता चला रहे थे ऑटो
मीनाक्षी हुड्डा की जीत की खबर मिलते ही रोहतक स्थित उनके गांव रुड़की में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटीं और ऐलान किया कि मीनाक्षी का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा और शोभायात्रा निकाली जाएगी। बुजुर्गों ने कहा कि मीनाक्षी ने गांव ही नहीं, पूरे देश का नाम रोशन किया है। मीनाक्षी ने विश्व मंच पर जब भारत का डंका बजाया, तो उनके पिता चौधरी कृष्ण हुड्डा रोज की तरह ऑटो चला रहे थे। ऑटो में सवारी के चलते वह मैच की शुरुआत नहीं देख पाए। परिणाम की खबर मिलते ही उनकी आंखें भर आईं। उन्होंने कहा, ‘यही ऑटो हमारे संघर्ष का साथी है। इसी ने घर का खर्च और मीनाक्षी की ट्रेनिंग सम्भव बनाई। मैं इसे कभी नहीं बेचूंगा।’ कोच विजय हुड्डा ने इस जीत को मीनाक्षी की कठिन मेहनत और अनुशासन का नतीजा बताया। भारतीय बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि यह जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। खेल प्रेरक अधिवक्ता राजनारायण पंघाल ने कहा कि मीनाक्षी जैसी बेटियां भारतीय बॉक्सिंग का स्वर्णिम भविष्य लिख रही हैं।