महिला कबड्डी विश्व कप में भारतीय बेटियों का जलवा
दो मैचों में थाईलैंड और बांग्लादेश पर एकतरफा जीत
खेलपथ संवाद
ढाका। महिला कबड्डी विश्व कप-2025 में भारतीय महिला टीम ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले दो मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज की है। टीम का पहला मैच 18 नवम्बर को थाईलैंड के खिलाफ खेला गया, जिसमें भारत ने 65-20 से शानदार जीत हासिल की। इसके बाद बुधवार को दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 43-18 से हराते हुए टूर्नामेंट में अपनी दबदबे वाली बानगी पेश कर दी।
दोनों ही मैचों में भारतीय बेटियों ने आक्रामक खेल, मजबूत डिफेंस और बेहतरीन टीम तालमेल का प्रदर्शन किया। देखा जाए तो विश्व कप में सिरमौर की तीन खिलाड़ी रितु नेगी, पुष्पा राणा और साक्षी शर्मा भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। रितु नेगी टीम की कप्तान हैं और उन्होंने रेड एवं डिफेंस दोनों मोर्चों पर शानदार नेतृत्व दिखाया। पुष्पा राणा उप कप्तान की भूमिका निभा रही हैं और टीम को लगातार स्थिरता प्रदान कर रही हैं वहीं, साक्षी वर्मा ने लेफ्ट कॉर्नर पर बेहतरीन पकड़ और टैकल से अपना अहम योगदान दिया। तीनों को शुरुआती सात में शामिल किया गया, जो उनकी प्रतिभा और भरोसे को दर्शाता है।
बता दें कि महिला कबड्डी विश्व कप-2025 की मेजबानी इस बार बांग्लादेश की राजधानी ढाका कर रही है। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 नवम्बर को हुई थी, जबकि फाइनल मुकाबला 24 नवम्बर को खेला जाएगा। यह पहली बार है जब महिला विश्व कप का आयोजन भारतीय धरती के बाहर किया जा रहा है। इस संस्करण में कुल 11 देश हिस्सा ले रहे हैं। मौजूदा चैम्पियन भारत और उप विजेता ईरान दोनों ही टूर्नामेंट में शामिल हैं।
इस वर्ष मेजबान शहर में कई बदलाव देखने को मिले। पहले यह आयोजन जून में बिहार के राजगीर में होना था, फिर अगस्त में हैदराबाद में करवाने की योजना बनी और अंत में ढाका को अंतिम स्थल के रूप में चुना गया। सभी मुकाबले मीरपुर स्थित शहीद सुहरावर्दी इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। 13 साल बाद महिला कबड्डी विश्व कप का आयोजन हो रहा है। पिछली बार 2012 में पटना में इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था, जिसमें भारत ने ईरान को हराकर खिताब जीता था। इस बार अर्जेंटीना ने पहले भाग लेने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में टीम ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया।
टूर्नामेंट में टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। पूल-ए में भारत, बांग्लादेश, युगांडा, थाईलैंड और जर्मनी शामिल हैं, जबकि पूल-बी में ईरान, नेपाल, ताइवान, केन्या, पोलैंड और जांजीबार की टीमें हैं। भारतीय टीम की शानदार शुरुआत यह संकेत देती है कि इस बार भी खिताब पर भारत का कब्जा मजबूत दिख रहा है। सिरमौर की तीन बेटियों का राष्ट्रीय टीम में चमकना पूरे हिमाचल के लिए गर्व का क्षण है।
