यूएस ओपन का खिताब बेलारूस की सबालेंका के नाम

प्रतिद्वंद्वी को सीधे सेट में हराया, आंखों से छलकी जीत की खुशी
खेलपथ संवाद
न्यूयॉर्क। अमेरिकी युवा सनसनी अनिसिमोवा अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूक गईं। उन्हें बेलारूस की एरिना सबालेंका ने हराकर अपना चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया। जीत के बाद सबालेंका काफी भावुक दिखीं और उन्होंने प्रशंसकों के साथ-साथ अपने परिजनों के बीच इस शानदार जीत का जश्न मनाया।
यूएस ओपन में महिला एकल का खिताबी मुकाबला बेलारूस की एरिना सबालेंका और अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा के बीच न्यूयॉर्क में खेला गया। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सबालेंका की नजर अपने चौथे ग्रैंड स्लैम खिताब पर थी। अनिसिमोवा अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतना चाहती थीं। पहले सेट में कड़े संघर्ष के बाद सबालेंका ने अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल किया और अनिसिमोवा को 6-3 से मात दी।
इसी के साथ एक रोचक तथ्य ये भी सामने आया कि एरिना सबालेंका ने अब तक अपने तीनों यूएस ओपन फाइनल में पहला सेट जीतकर मुकाबले का आगाज किया। अंत में सबालेंका बीस साबित हुईं और उन्होंने अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी को पटखनी देकर खिताब अपने नाम किया। दूसरे सेट में भी सलाबेंका अमेरिकी युवा अनिसिमोवा से बीस साबित हुईं। यहां भी उन्होंने 6-3 से मुकाबला जीता और फाइनल मुकाबला सीधे सेट के बाद समाप्त हो गया। जीत के बाद सबालेंका काफी भावुक दिखीं और उन्होंने प्रशंसकों के साथ-साथ अपने परिजनों के बीच इस शानदार जीत का जश्न मनाया।
ग्रैंडस्लैम में 100वीं जीत, बरकरार रखी नम्बर वन सीड
विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एरिना सबालेंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमांडा एनिसोवा को हराकर वर्ष के आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन में खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। सबालेंका ने महिला एकल के फाइनल में एनिसोवा को एक घंटे 34 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में 6–3, 7–6(3) से हराया। सबालेंका का यह चौथा ग्रैंडस्लैम खिताब है।
सबालेंका ने फाइनल में आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 13 विनर्स लगाए और 15 बेजां भूलें की। दूसरी ओर, एनिसोवा ने 29 बेजां भूलें की और सात डबल फॉल्ट किए। पहले सेट में कड़े संघर्ष के बाद सबालेंका ने अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल किया। दूसरे सेट में भी सलाबेंका अमेरिकी युवा अनिसिमोवा से बीस साबित हुईं और उन्होंने लगातार सेटों में जीत दर्ज की। सबालेंका ने इस दौरान चार बार सर्विस गंवाई, हालांकि खिताबी जीत के साथ उन्होंने नंबर एक का ताज भी बरकरार रखा है, जबकि हार के बावजूद एनिसोवा चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगी।
शुरुआती चार ग्रैंडस्लैम हार्ड कोर्ट पर जीते
सबालेंका ने इस खिताबी के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वह ओपन एरा की तीसरी खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने पहले चार ग्रैंडस्लैम हार्ड कोर्ट पर जीते हैं। इस मामले में उन्होंने नाओमी ओसाका और किम क्लीस्टर की बराबरी कर ली है। ओसाका ने अपने करियर में यूएस ओपन (2018 और 2020) तथा ऑस्ट्रेलियान ओपन (2019, 2021) जीते हैं। क्लीस्टर ने 2005, 2009 और 2010 में यूएस ओपन तथा 2011 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था।
सेरेना विलियम्स की बराबरी पर पहुंचीं
सबालेंका ओपन एरा की दूसरी खिलाड़ी हैं जिन्होंने फाइनल में अपने ग्रैंडस्लैम करियर का 100वां मुकाबला जीता है। इससे पहले यह उपलब्धि इगा स्वियातेक ने विंबलडन के दौरान हासिल की थी। दोनों खिलाड़ियों ने फाइनल में एनिसोवा को हराकर ग्रैंडस्लैम करियर का 100वां मैच जीता। वहीं, 2012-2014 में सेरेना विलियम्स के बाद यूएस ओपन के महिला एकल वर्ग में लगातार दो खिताब जीतने वाली सबालेंका पहली खिलाड़ी हैं।
सबालेंका से पहले ओपन एरा में चुनिंदा खिलाड़ियों ने ही यह उपलब्धि हासिल की है। इस सूची में सेरेना विलियम्स (2012-2014), किम क्लीस्टर (2009-2010), वीनस विलियम्स (2000-2001), मोनिका सेलेस (1991-1992), स्टेफी ग्राफ (1988-1989, 1995-1996), मार्टिना नावरातोलोवा (1983-1984, 1986-1987) और क्रिस एवर्ट (1975-1978) शामिल हैं।
इस साल अब तक और किन विजेताओं की झोली में गया यूएस ओपन का
इससे पहले इस टूर्नामेंट के महिला युगल फाइनल का खिताब न्यूजीलैंड की एरिन रूटलिफ (बाएं) और कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की की जोड़ी ने जीता। इस प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में बेल्जियम की जेलिन वैंड्रोमे ने यूएस ओपन जूनियर गर्ल्स सिंगल्स फाइनल में स्वीडन की ली निल्सन को हराया। टेनिस चैंपियनशिप जीतने के बाद चैंपियनशिप ट्रॉफी को चूमने की उनकी तस्वीर सामने आई। न्यूयॉर्क में खेले गए यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप के एकल वर्ग (बॉयज) फाइनल में बुल्गारिया के इवान इवानोव ने बुल्गारिया के ही अलेक्जेंडर वासिलेव को हराने के बाद खिताब अपने नाम किया।