राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग में होनहार देवांश गुलिया ने जीता स्वर्ण

अब एशियन और वर्ल्ड किकबॉक्सिंग में दिखाएगा दमखम

खेलपथ संवाद

रोहतक। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम चेन्नई में 27 से 31 अगस्त तक हुई राष्ट्रीय सब जूनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में महेंद्रा स्पोर्ट्स स्टेडियम के होनहार खिलाड़ी देवांश गुलिया ने स्वर्णिम सफलता हासिल कर हरियाणा का गौरव बढ़ाया है। इस शानदार प्रदर्शन के चलते देवांश गुलिया का चयन नवम्बर में होने वाली एशियन और वर्ल्ड किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में हुआ है।

कोच सुधीर ने बताया कि बीते महीने चेन्नई में हुई राष्ट्रीय सब जूनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में होनहार खिलाड़ी देवांश गुलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक से अपना गला सजाया। राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 1700 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। देवांश गुलिया ने अपने कोच सुधीर और अंतरराष्ट्रीय रेफरी रितेश गुलिया बादलि के नेतृत्व में भाग लेकर -47 किलो भार वर्ग में पहले कर्नाटक के खिलाड़ी फिर बंगाल के खिलाड़ी को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई थी।

फाइनल में देवांश ने तमिलनाडु के खिलाड़ी को 7-3 के अंतर से पराजित का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अपने किक और शानदार पंच का जलवा दिखाने वाला महेंद्रा स्पोर्ट्स स्टेडियम का यह जांबाज अब नवम्बर माह में होने वाली एशियन और वर्ल्ड किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएगा। कोच सुधीर और रेफरी रितेश ने बताया कि देवांश की इस सफलता से समूचे हरियाणा का गौरव बढ़ा है। उम्मीद है कि देवांश एशियन और वर्ल्ड किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी पदक जीतकर हरियाणा और हिन्दुस्तान का गौरव बढ़ाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स