नाओमी ओसाका ने एक बार फिर कोको गॉफ को हराया

वेनस-फर्नांडीज की जोड़ी यूएस ओपन क्वार्टर फाइनल में पहुंची
खेलपथ संवाद
न्यूयॉर्क। यूएस ओपन के चौथे दौर में जापान की नाओमी ओसाका ने तीसरी वरीयता प्राप्त अमेरिकी कोको गॉफ को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। आर्थर ऐश स्टेडियम में ओसाका ने पहले ही गेम में ब्रेक हासिल कर बढ़त बनाई और पूरे मैच में सर्विस पर नियंत्रण बनाए रखा। गॉफ की 33 अनफोर्स्ड एरर्स ने भी बड़ा अंतर बनाया। ओसाका एक बार फिर गॉफी को हराने में कामयाब रहीं।
ओसाका के लिए यह 2021 ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब के बाद किसी ग्रैंड स्लैम में सबसे लंबा रन है। जीत के बाद उन्होंने कोर्ट पर भावनात्मक लहजे में यहां लौटने को स्पेशल कहा और अपने गेम को मजेदार बताते हुए आत्मविश्वास जताया। क्वार्टर फाइनल में ओसाका का मुकाबला चेक गणराज्य की 11वीं वरीय करोलिना मुचोवा से होगा, जिन्होंने यूक्रेन की मार्टा कोस्त्यूक को 6-3, 6-7 (0-7), 6-3 से हराया। मुचोवा फ्लशिंग मीडोज में लगातार तीसरे सेमीफाइनल की तलाश में हैं, ऐसे में यह मुकाबला कड़ा रहने वाला है।
पुरुष और महिला सिंगल्स में शीर्ष दावेदारों का दबदबा
पुरुषों में शीर्ष वरीय यानिक सिनर ने कजाकिस्तान के एलेक्जेंडर बुब्लिक को 6-1, 6-1, 6-1 से हराकर तेजी से अंतिम-8 में प्रवेश किया। वहीं महिला ड्रा में पोलैंड की इगा स्वियातेक ने 13वीं वरीय एकातेरिना अलेक्सांद्रोवा को 6-3, 6-1 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा। इन दोनों की एकतरफा जीतों ने टूर्नामेंट में उनके दावेदारी को और प्रबल किया है। वहीं, पोलैंड की दूसरी वरीय इगा स्वियातेक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रूसी 13वीं वरीय एकातेरिना अलेक्सांद्रोवा को महज एक घंटे में 6-3, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
इसके साथ ही उनकी ग्रैंड स्लैम में लगातार जीत का आंकड़ा 11 मैच तक पहुंच गया है। स्वियातेक दूसरी बार यूएस ओपन खिताब जीतने के लक्ष्य की ओर बढ़ रही हैं। अगला मुकाबला उनके लिए खास हो सकता है क्योंकि वे अमेरिकी अमांडा अनिसिमोवा का सामना कर सकती हैं। यह वही खिलाड़ी हैं जिनके खिलाफ स्वियातेक ने विंबलडन फाइनल 6-0, 6-0 से जीता था। अनिसिमोवा का मैच सोमवार को ब्राजील की 18वीं वरीय बीट्रिज हदाद मायया से होगा।
महिला युगल में 45 वर्षीय वेनस विलियम्स ने कनाडा की लेलाह फर्नांडीज के साथ मिलकर लगभग एक दशक बाद किसी ग्रैंड स्लैम डबल्स क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस जोड़ी ने रूस की एकातेरिना अलेक्सांद्रोवा और चीन की झांग शुआई को 6-3, 6-4 से हराया। यह वेनस का 2016 के बाद पहला डबल्स ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल है।
‘कोचिंग फ्रॉम अफार’ और संभावित अगला टेस्ट
वीनस ने खुलासा किया कि सेरेना विलियम्स दूर से कोचिंग कर रही हैं और मैच से पहले फोन पर पेप टॉक दिया। क्वार्टर फाइनल में वीनस-फर्नांडीज की टक्कर शीर्ष वरीय कतेरिना सिनीआकोवा (चेक गणराज्य) और टेलर टाउनसेंड (अमेरिका) की जोड़ी से हो सकती है।
पुरुष वर्ग में आठवीं वरीय ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनॉर ने स्विट्जरलैंड के क्वालिफायर लेआंड्रो रीडी को 6-3, 6-2, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। डि मिनॉर ने 435वीं रैंकिंग वाले खिलाड़ी को मात देने के लिए आठ ब्रेक हासिल किए। यह उनका छठा ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल है, लेकिन वे अब तक कभी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाए हैं। अगले दौर में उनका सामना कनाडा के 25वीं वरीय फेलिक्स ऑगर-अलियासिम से होगा, जिन्होंने रूस के आंद्रे रुब्लेव को सीधे सेटों में 7-5, 6-3, 6-4 से हराया।
25 वर्षीय ऑगर-अलियासिम के लिए यह बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि वह तीन साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। यह उनकी रुब्लेव के खिलाफ नौ मुकाबलों में सिर्फ दूसरी जीत है। अलियासिम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2021 यूएस ओपन में आया था, जब वे सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। उन्होंने कहा, 'यह एहसास पहली बार से भी बेहतर है। 21 साल की उम्र में जब मैं ऊपर की ओर बढ़ रहा था, तब यह आसान था। लेकिन चोटों, आत्मविश्वास की कमी और संघर्ष के बाद फिर से क्वार्टर फाइनल में लौटना मेरे लिए बेहद खास है।'