राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में भारतीय भारोत्तोलकों का जलवा

साईराज परदेशी के रिकॉर्ड प्रदर्शन से मिला स्वर्ण पदक

खेलपथ संवाद

अहमदाबाद। भारतीय भारोत्तोलकों ने राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के पांचवें दिन सीनियर वर्ग में एक रजत और एक कांस्य सहित कुल सात पदक जीते, जबकि उभरते हुए स्टार साईराज परदेशी ने रिकॉर्ड प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीतकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

मौजूदा राष्ट्रीय खेलों के चैम्पियन दिलबाग सिंह ने पुरुषों की 94 किलोग्राम स्पर्धा में कुल 342 किलोग्राम (153 किग्रा स्नैच + 189 किग्रा क्लीन एंड जर्क) उठाकर रजत पदक जीता। इस वजन वर्ग का स्वर्ण पदक मलेशिया के मोहम्मद सैहमी बिन नोर गजाली ने जीता जिन्होंने 343 किग्रा (150 किग्रा + 193 किग्रा) के साथ दिलबाग को पीछे छोड़ा जबकि ऑस्ट्रेलिया के ओलिवर सैक्सटन ने 336 किग्रा (150 किग्रा + 186 किग्रा) के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया। वंशिता वर्मा ने सीनियर महिला 86 किग्रा वर्ग में 222 किग्रा (95 किग्रा + 127 किग्रा) उठाकर कांस्य पदक जीता।

ऑस्ट्रेलिया की एलीन सिकामाताना ने 255 किग्रा (110 किग्रा + 145 किग्रा) से स्वर्ण पदक जबकि न्यूजीलैंड की लिटिया नाकागिलेवु ने 235 किग्रा (107 किग्रा + 128 किग्रा) से रजत पदक जीता। हालांकि यह दिन 18 वर्षीय परदेशी के नाम रहा जिन्होंने पुरुषों के 88 किग्रा जूनियर वर्ग में अपना दबदबा कायम किया।

रिलेटेड पोस्ट्स