अब अगस्त में होगा हरियाणा खेल महाकुंभः खेल मंत्री गौरव गौतम

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की वजह से टली प्रतियोगिता

खेलपथ संवाद

चंडीगढ़। जुलाई में होने वाला हरियाणा खेल महाकुंभ दूसरी बार टल गया है। खेल महाकुंभ 28 से 30 जुलाई को होना था। मगर इस दौरान 26 व 27 जुलाई को ग्रुप सी का सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) व 30 और 31 जुलाई को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के कारण खेल प्रतियोगिता को टालना पड़ा है। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा- अब खेल महाकुंभ का आयोजन अगस्त के महीने में किया जाएगा। नई तिथि को जल्द घोषित कर दिया जाएगा।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा- खेल प्रतियोगिता और परीक्षा की वजह से अभ्यर्थियों और खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो, इसलिए अधिकारियों को खेल महाकुंभ की तिथि बदलने के निर्देश जारी किए हैं। इससे पहले 11 जुलाई को खेल महाकुंभ होना था, मगर उस दौरान भी किसी कारण वश इसे टाल दिया गया था। हालांकि इससे खिलाड़ियों को थोड़ी निराशा जरूर होगी, क्योकि इस राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ी काफी दिन से तैयारी कर रहे थे। जिले भर में ट्रायल लिए जा रहे थे।

खेल महाकुंभ में राज्य स्तर पर सभी 22 जिलों के अलावा राई स्पोर्ट्स स्कूल सोनीपत के खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं। प्रदेश स्तर पर लगभग 5,525 खिलाड़ियों के बीच मुकाबले होते हैं। इनमें 26 खेल प्रतियोगिता होती हैं, जिनमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, बास्केटबॉल, साइकलिंग, कयाकिंग एवं कैनोइंग, तलवारबाजी, फुटबॉल, जिमनास्टिक, हॉकी, जूडो, खो खो, कबड्डी, रोइंग, टेनिस, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, क्रिकेट, नेटबॉल, हैंडबॉल, वालीबॉल, ताइक्वांडो शामिल है।

रिलेटेड पोस्ट्स