भारतीय जूनियर कंपाउंड तीरंदाजों ने बरकरार रखा दबदबा

पुरुष और महिला व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में
खेलपथ संवाद
सिंगापुर। भारतीय जूनियर कंपाउंड तीरंदाजों ने एशिया कप के दूसरे चरण में अपना दबदबा कायम रखा और पुरुष तथा महिला व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली। पुरुषों के वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त कुशल दलाल ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश के हिमू बछार पर 147-143 से जीत दर्ज करके पुरुषों के व्यक्तिगत कंपाउंड फाइनल में जगह पक्की की जिससे उनका कम से कम रजत पदक पक्का हो गया है।
दलाल ने क्वालीफिकेशन दौर में 714 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। भारत के 10वें वरीय सचिन चेची सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के जोशुआ माचोन से हार गए और कांस्य पदक के लिए उनका सामना बछार से होगा। महिलाओं के व्यक्तिगत कंपाउंड वर्ग में भारत के लिए स्वर्ण और रजत पदक पक्का है क्योंकि शीर्ष वरीयता प्राप्त शानमुखी नागा साई बुड्डे और दूसरी वरीयता प्राप्त तेजल साल्वे भारतीय खिलाड़ियों के बीच होने वाले फाइनल में भिड़ेंगी।