छात्र-छात्राओं को बताईं लिंक्डइन ऑप्टिमाइजेशन की खूबियां

राजीव एकेडमी में अभिलाषा हंसोन ने साझा किए अपने अनुभव

मथुरा। लिंक्डइन एक पेशेवर ऑनलाइन उपस्थिति स्थापित करने तथा अपने कौशल और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के सबसे आवश्यक प्लेटफार्मों में से एक है। लिंक्डइन भर्ती करने वालों, भर्ती प्रबंधकों तथा सम्भावित उम्मीदवारों की तलाश करने वाले पेशेवरों का सबसे सुविधाजनक प्लेटफार्म है। यह बातें राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के एमबीए विभाग द्वारा आयोजित वर्कशॉप में रिसोर्स परसन अभिलाषा हंसोन (सोशल मीडिया मार्केटिंग स्ट्रैटेजिस्ट) ने छात्र-छात्राओं को बताईं।

लिंक्डइन ऑप्टिमाइजेशन एंड इट्स रोल इन प्लेसमेंट एण्ड करियर एडवांसमेंट विषय पर रिसोर्स परसन अभिलाषा हंसोन ने कहा कि करिअर एडवांसमेंट के लिए यह प्रोफाइल अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि अपनी दृश्यता बढ़ाने और नई नौकरी तलाश करते समय सम्भावित कनेक्शन या नियोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए यह प्रोफाइल बहुत महत्वपूर्ण है। छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर में उन्होंने कहा कि आप अपनी काबिलियत, अपने कौशल, अनुभव और उपलब्धियों को उजागर करके अपनी अहमियत दूसरों (नियोक्ताओं) को बता सकते हैं। इतना ही नहीं आप अन्य उम्मीदवारों से अलग और खास भी बन सकते हैं।

इस प्रोफाइल के आप्टिमाइज करने के प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि आप अपना नाम और पेशेवर पहचानकर्ता, जैसे कि आपकी नौकरी (जॉब) का शीर्षक या उद्योग शामिल करने के लिए अपने लिंक्डइन को  यूआरएल लिंक्डइन को कस्टमाइज करें। यह निश्चित करें कि आपका कस्टम यूआरएल संक्षिप्त याद रखने योग्य और अनावश्यक वर्णों या संख्याओं से मुक्त हो। अपने रिज्यूमों, कवर लेटर और अन्य जॉब सर्च सामग्री पर अपना लिंक्डइन यूआरएल शामिल करें। आप सार्थक सोशल मीडिया इंटरेक्शन के लिए समय निकालें इससे इसके प्रदर्शन में सुधार होगा।

रिसोर्स परसन ने छात्र-छात्राओं को बताया कि यह एक पेशेवर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जो युवाओं को नौकरी (जॉब) खोजने, व्यावसायिक संबंध बनाने तथा अपने करिअर को आगे बढ़ाने में मदद करती है। इसके अलावा आप इससे अपनी कम्पनी के ब्राण्ड का प्रचार भी कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं को इस प्रोफाइल के बारे में बताते हुए रिसोर्स परसन ने कहा कि इससे आपको विचारों का अनुसरण करने, अपनी रुचियों से संबंधित समूहों में शामिल होने, चर्चाओं में भाग लेने, औद्योगिक विशेषज्ञों से मिलने तथा उनसे जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इस प्रोफाइल का उद्देश्य सकारात्मक पहल और सकारात्मक प्रभाव पैदा करना है। आप अपनी इस प्रोफाइल को अपने व्यक्तिगत ब्राण्ड के सारांश के रूप में सोचें। आपका अनुभव, आपका कौशल और आपकी रुचियां दूसरों को यह अहसास दिला सकती हैं कि आप कौन हैं और आप ऐसे व्यक्ति क्यों हैं जिनसे वे मिलना चाहते हैं।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने वर्कशॉप की सराहना करते हुए सकारात्मक दृष्टिकोण को छात्र-छात्राओं की उन्नति की चाबी बताया। निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने वर्कशाप में शामिल छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि उन्होंने लिंक्डइन प्रोफाइल को तैयार करने की जो जानकारी हासिल की है, उसे अपने अभ्यास में लाएं। वर्कशॉप का संचालन विभागाध्यक्ष प्रबंधन डॉ. विकास जैन ने किया।

रिलेटेड पोस्ट्स