20 साल बाद रामस्वरूप के पैरों की लौटी ताकत

के.डी. हॉस्पिटल में हुई स्पाइन की सफल सर्जरी

न्यूरो सर्जन डॉ. दीपक चौधरी के प्रयासों से मिली सफलता

मथुरा। लगभग 20 साल से लाचारी का जीवन जी रहा नगला सखी, राधाकुण्ड, मथुरा निवासी रामस्वरूप पुत्र नानूराम अब बिना किसी सहारे के अपना जीवन-यापन कर सकेगा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के जाने-माने न्यूरो सर्जन डॉ. दीपक चौधरी ने चलने-फिरने में असमर्थ हो चुके रामस्वरूप की रीढ़ का सफल ऑपरेशन कर उसके जीवन में खुशहाली लौटाई है। पैरों की ताकत लौटने से रामस्वरूप ही नहीं अब उसका परिवार भी बहुत खुश है।

जानकारी के अनुसार नगला सखी, राधाकुण्ड, मथुरा निवासी रामस्वरूप पुत्र नानूराम लगभग 20 साल से रीढ़ की हड्डी की परेशानी से जूझ रहा था। अज्ञानता के चलते उसने सर्जरी भी नहीं कराई लिहाजा उसके पैर पतले हो गए तथा वह चलने-फिरने में पूरी तरह असमर्थ हो गया। परेशानी बढ़ती देख परिजन उसे एक दिन के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर लाए तथा न्यूरो सर्जन डॉ. दीपक चौधरी से मिले। डॉ. चौधरी ने मरीज की एमआरआई कराई जिससे पता चला कि उसकी रीढ़ की हड्डी में दिक्कत है, इसी वजह से उसके पैरों की ताकत चली गई है तथा उसके पैर पतले हो गए हैं।

मरीज की खराब स्थिति को देखते हुए डॉ. चौधरी ने ऑपरेशन की सलाह दी। परिजनों की सहमति के बाद न्यूरो सर्जन डॉ. दीपक चौधरी द्वारा मरीज की रीढ़ का ऑपरेशन किया गया जोकि सफल रहा। इस सर्जरी में डॉ. दीपक चौधरी का सहयोग डॉ. शेख हुसैन, डॉ. धनंजय, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. प्रतिमा तथा टेक्नीशियन राजवीर सिंह एवं संदीप ठाकुर ने किया। अब रामस्वरूप बिना किसी सपोर्ट उठ-बैठ और चल-फिर रहा है तथा उसके पैरों की कमजोरी भी काफी हद तक दूर हो चुकी है। डॉ. दीपक चौधरी का कहना है कि रामस्वरूप को जब के.डी. हॉस्पिटल लाया गया था तब उसकी स्थिति बहुत खराब थी। सर्जरी के बाद पैरों की ताकत लौटने से वह तथा उसका परिवार बहुत खुश है। 

डॉ. दीपक चौधरी का कहना है कि रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन को लेकर लोगों का यह सोचना कि उससे वह लाचार हो जाएंगे बिल्कुल गलत है। स्पाइन सर्जरी को लेकर लोगों को अपनी धारणा बदलनी चाहिए। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में चूंकि हर तरह की व्यवस्थाएं और सुविधाएं अद्यतन हैं लिहाजा यहां किसी भी तरह का ऑपरेशन बिना दिक्कत के सम्भव है। डॉ. चौधरी का कहना है कि यहां स्पेशलाइज्ड स्पाइनल सर्जरी सेण्टर है, इसलिए अब तक जो भी ऑपरेशन हुए हैं, वे पूरी तरह से सफल रहे हैं। यह खुशी की बात है कि यहां दूसरे शहरों और प्रदेशों के मरीज भी चिकित्सा उपचार को आने लगे हैं।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के चेयरमैन मनोज अग्रवाल, डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका तथा चिकित्सा निदेशक डॉ. राजेन्द्र कुमार ने रामस्वरूप की सफल सर्जरी के लिए डॉ. दीपक चौधरी तथा उनकी टीम को बधाई देते हुए मरीज के स्वस्थ-सुखद जीवन की कामना की है।

 

 

रिलेटेड पोस्ट्स